उच्च शिक्षा में चल रही अनेक समस्याओं पर चर्चा

कानपुर, शुक्रवार 09जुलाई 2021 (सूवि) अषाढ़ मास कृष्ण पक्ष अमावस्या वर्षा ऋतु २०७८ आनन्द नाम संवत्सर। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उच्च शिक्षा संवर्ग की एक महत्वपूर्ण बैठक बीएनएसडी शिक्षा निकेतन मे आज संपन्न हुई। 

इस बैठक में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय प्रभारी उच्च शिक्षा महेंद्र कुमार विशेष रूप से उपस्थित थे। इस बैठक में उच्च शिक्षा में चल रहे अनेक समस्याओं के विषय में चर्चा की गई तथा उपस्थित सभी शिक्षकों को प्रोफेसर पद नाम मिलने के विषय में तथा शेष रह गए मानदेय शिक्षकों के आमेलन के विषय में सरकार से चल रही वार्ता की जानकारी दी गई। 

वेतन समुदाय को लेकर बैठक में महाविद्यालयों में चल रहे स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रम के शिक्षकों को वेतन समुदाय में लाने के विषय में भी जानकारी दी गई। 

बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश संगठन मंत्री उच्च शिक्षा डॉ दिलीप सरदेसाई, प्रांतीय संयुक्त महामंत्री शैलेन्द्र द्विवेदी, डॉ मनोज अवस्थी, डॉ विपिन कौशिक, डॉ अजय भूपेंद्र जयसवाल, डॉ मनोज भूषण पांडे, निशा अग्रवाल प्राचार्य सेन कॉलेज, डॉ, आरके त्रिपाठी, डॉ आशुतोष सक्सेना, डॉक्टर सुशील श्रीवास्तव, डॉ दीप चंद्र गुप्ता, डॉ ए पी श्रीवास्तव, डॉ अरुणेश अवस्थी, डॉ सुनील मिश्रा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
हर व्यक्ति को प्रत्येक दिन योग का अभ्यास करना चाहिए - दिनेश सिंह कुशवाहा
चित्र
अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ एंटी भू माफिया, गैंगस्टर आदि धाराओं में कठोरतम कार्यवाही के निर्देश
चित्र
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविध्यालय का डायट कानपुर देहात और डायट कानपुर नगर के साथ हुआ MoU
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
सभी मतदेय स्थलों में छाया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाओं हेतु रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए - जिलाधिकारी
चित्र