जागरूक करने पहुंचे विद्यालयों में शिक्षक नेता और विधायक

विद्यालयों में जाकर कोरोना की संभावित तीसरी लहर के लिए किया जागरूक

लखनऊ, बुधवार 14जुलाई 2021 अषाढ़ मास शुक्ल पक्ष चतुर्थी तदुपरि पंचमी वर्षा ऋतु २०७८ आनन्द नाम संवत्सर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ पांडेय गुट एवं राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के तत्वावधान में विधायक सुरेन्द्र मैथानी एवं संगठन के पदाधिकारियों ने विभिन्न विद्यालयों में जाकर कोरोनावायरस की तीसरी लहर से बचाव के लिए जागरुकता अभियान चलाते हुए सेमिनार आयोजित किए।

सेमिनार को संबोधित करते हुए विधायक सुरेन्द्र मैथानी ने शिक्षकों को इस जनजागरण अभियान की प्रमुख कड़ी बताया। उन्होंने कहा कि शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं के माध्यम से बच्चों और उनके माता पिता और समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक तीसरी लहर से बचाव के उपाय पहुंचाए जा सकते हैं।

शिक्षक नेता शैलेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि संगठन इस अभियान को जोर शोर से चलाएगा और इसके तहत ऑनलाइन पढ़ाई करा रहे शिक्षक शिक्षिकाएं रोज जागरण अभियान के तहत बच्चो और उनके माता पिता को संदेश दें। सभी ने दिवंगत शिक्षकों व समाज के व्यक्तियों के प्रति संवेदना भी व्यक्त किया गया।

इस अभियान में सेमिनार सरस्वती बालिका विजय नगर, जी जी आई सी विजय नगर, राम लला इन्टर कॉलेज रावतपुर में आयोजित किए गए।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शैलेन्द्र द्विवेदी, बृज भूषण मिश्र, रमेश चंद्र पांडेय, राहुल कुमार मिश्रा, शैलेन्द्र अवस्थी, श्रीमती मधुर, श्रीमती अल्का, आनंद दीक्षित, गिरजा शंकर समेत सौ से अधिक शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
हर व्यक्ति को प्रत्येक दिन योग का अभ्यास करना चाहिए - दिनेश सिंह कुशवाहा
चित्र
अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ एंटी भू माफिया, गैंगस्टर आदि धाराओं में कठोरतम कार्यवाही के निर्देश
चित्र
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविध्यालय का डायट कानपुर देहात और डायट कानपुर नगर के साथ हुआ MoU
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
सभी मतदेय स्थलों में छाया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाओं हेतु रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए - जिलाधिकारी
चित्र