लखनऊ, मंगलवार 14सितम्बर 2021 (सूवि) भाद्रपद मास शुक्ल पक्ष अष्टमी वर्षा ऋतु २०७८ आनन्द नाम संवत्सर। उत्तर प्रदेश शासन ने चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत प्रथम किश्त की द्वितीय अंश की धनराशि 47050.89 लाख रूपये (रूपये चार अरब सत्तर करोड़ पचास लाख नवासी हजार मात्र) को अवमुक्त करते हुए आयुक्त, ग्राम्य विकास के निवर्तन पर रखने के निर्देश दिये हैं।
इस धनराशि का उपयोग प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत आवासों के निर्माण के लिए किया जायेगा।
इस सम्बन्ध में ग्राम्य विकास विभाग द्वारा आवश्यक आदेश जारी कर दिया गया है, जिसमें कहा गया है कि स्वीकृत की जा रही धनराशि के नियम संगत व्यय व स्वीकृत धनराशियों के निर्धारित प्रारूप पर उपयोगिता प्रमाण पत्र प्राप्त किये जाने का दायित्व आयुक्त, ग्राम्य विकास का होगा।
प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत 2016-17 से अब तक 26.15 लाख आवास निर्माण के लक्ष्य के सापेक्ष 19.66 लाख आवास पूर्ण किये जा चुके हैं।
addComments
एक टिप्पणी भेजें