कानपुर, गुरुवार 23सितम्बर 2021 (सूवि) आश्विन मास शुक्ल पक्ष द्वितीया तदुपरि तृतीया शरद ऋतु २०७८ आनन्द नाम संवत्सर। नवागन्तुक जिलाधिकारी कानपुर नगर विशाख जी ने आज कोषागार में पहुचकर पदभार ग्रहण किया।
जिलाधिकारी ने बताया कि जो भी व्यक्ति अपनी समस्या लेकर आयेगा उसका निस्तारण विधवत रूप से प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण किया जायेगा।
जनता की जन समस्याओं का निस्तारण समय बध तरीके से प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाएगा, इसके साथ-साथ शासन द्वारा जितनी भी जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है उसका लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुचाया जायेगा ।
शासन की अति महत्वाकांक्षी योजनाएं कानपुर मेट्रो रेल परियोजना या एयरपोर्ट की परियोजना को जल्द से जल्द समय बध रूप से पूर्ण कराकर क्रियान्वयन सुनिश्चित कराया जायेगा। लोगो की हेल्थ के लिए लगातार कड़ी निगरानी की जायेगी, सीजनल बुखार व अन्य बीमारियों के सम्बंध में स्वास्थ्य सेवाओं तथा विभाग की लगातार मॉनिटरिंग की जायेगी।
addComments
एक टिप्पणी भेजें