963 किसानों का सत्यापन किया जा चुका है

कानपुर, बुधवार 20अक्टूबर 2021 (सूवि) आश्विन मास शुक्ल पक्ष पूर्णिमा शरद ऋतु २०७८ आनन्द नाम संवत्सर। आज जिलाधिकारी कानपुर नगर द्वारा आगामी धान खरीद हेतु किसानों के पंजीयन की स्थिति की समीक्षा की गई। वर्तमान में कुल 1246 किसानों का पंजीकरण हुआ है जिसमें से 963 किसानों का सत्यापन किया जा चुका है।

किसान पंजीयन के प्रसार प्रचार हेतु 8 अक्टूबर से 1 नवंबर 2021 तक जनपद के ब्लॉक गोदामों पर किसान पंजीयन शिविर लगाए गए हैं। साथ ही प्रत्येक न्याय पंचायत स्तर पर कृषि विभाग के कर्मियों की ड्यूटी लगा कर भी किसान पंजीयन का कार्य चल रहा है।

जिलाधिकारी कानपुर नगर द्वारा पंजीयन के कार्य को और गति प्रदान करने तथा कृषि उत्पादन मंडी समिति में भी पंजीयन हेतु विशेष हेल्प डेस्क स्थापित करने के मंडी सचिव को निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी कानपुर नगर द्वारा जिला कृषि अधिकारी, उपनिदेशक कृषि, सहायक निबंधक सहकारी समिति, जिला प्रबंधक पीसीएफ तथा जिला खाद्य विपणन अधिकारी को इस कार्य में गति लाने के निर्देश दिए गए तथा जन सामान्य से अपील की गई थी जो भी किसान अपना धान बेचना चाहते हो वह शीघ्र अति शीघ्र अपना पंजीकरण करा लें।

पंजीकरण के समय आधार कार्ड, आधार कार्ड से लिंक फोन नंबर, खसरा खतौनी तथा बैंक पासबुक की छायाप्रति लाना होगा। किसान किसी भी जन सुविधा केंद्र से अथवा खाद्य विभाग की। वेबसाइट पर जाकर अथवा विभिन्न पंजीकरण कैंप में जाकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। जिलाधिकारी ने  समस्त उप जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि बारिश से जो भी फसलें नश्ट हुई है जिसके दृष्टिगत समस्त ग्रामों में संबंधित लेखपालों से सर्वे कराकर उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए तथा समस्त किसानों से उनकी नष्ट हुई फसलों  के विषय में जानकारी कर मौके की फोटोग्राफ भी अपनी रिपोर्ट के साथ प्रस्तुत करें। 

बैठक में अपर जिलाधिकारी आपूर्ति बसन्त अग्रवाल समेत अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए प्रेक्षकगणों ने राजनैतिक दलों के साथ बैठक कर दिए दिशा-निर्देश
चित्र
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किये बाबा विश्वनाथ के दर्शन सभी के कल्याण के लिए की पूजा-अर्चना
चित्र
मुकुल सिंघल बने उत्तर प्रदेश राज्य सहकारी समिति निर्वाचन आयोग के नए चेयरमैन
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
भ्रष्ट पुलिस कर्मियों पर और प्रभावी कार्यवाही करें, भष्टाचार में लिप्त पाये जाने पर उन्हें बर्खास्त किया जाये - मुख्यमंत्री
चित्र