- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लखीमपुर में की 22 नए विकास कार्यों की घोषणा
- कल लखीमपुर खीरी जाएंगे अखिलेश यादव प्रियंका हो सकता है घटना का राजनीतिक करो क्योंकि चुनाव है सामने
- लखीमपुर खीरी जाते समय केशव प्रसाद मौर्या के काफिले पर किसानों ने किया प्रदर्शन 4 किसानों के मौत की पुष्टि
लखनऊ, रविवार 03अक्टूबर 2021 (सूवि) आश्विन मास शुक्ल पक्ष द्वादशी शरद ऋतु २०७८ आनन्द नाम संवत्सर। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज अपने लखीमपुर खीरी जनपद के भ्रमण के दौरान 22 नए कार्य कराए जाने की घोषणा की।
जिनमे लखीमपुर-देवकली-अलीगंज मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य, मितौली तिराहे से बड़ागॉव होते हुए महोली रोड तक मार्ग के चौड़ीकरण/उच्चीकरण का कार्य, ऐरा-ईसानगर (अ0जि0मा0) का चौडीकरण एवं सुदृढीकरण का कार्य, जमुनिया घाट पर पुल एवं पहुॅच मार्ग का निर्माण कार्य, ग्राम गाजीपुर की नहर पुलिया से हरगॉव-पिपरझला मार्ग तक नहर पटरी पर मार्ग का निर्माण कार्य।
कस्ता ममरी मार्ग के किमी-5 से परसेहरा सम्पर्क मार्ग निर्माण कार्य, बिजुआ से अम्बारा तक 4 किमी पेन्टेड मार्ग का निर्माण कार्य।गोला रिंग रोड के शेष भाग का निर्माण (अलीगंज मार्ग से बॉकेगंज मार्ग होते हुए गोला खुटार मार्ग तक), कंधरापुर गोमती नदी पर कॉकर घाट पुल का निर्माण कार्य, ढखेरवा चौराहे से गिरजापुरी मार्ग का चौडीकरण एवं सुदृढीकरण का कार्य, बिलराया-पनवारी मार्ग के किमी-8 से अयोध्यापुर-रमुआपुर चौडीकरण व सुदृढीकरण का कार्य, बैमरिया से बबियारी मार्ग का निर्माण कार्य, एसडीएनपीडीपी मार्ग के किमी-17 से घुरघुट्टाबुजुर्ग होते हुए एलएसडी मार्ग किमी-22 तक चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य, बेलतुआ पीडब्लूडी रोड से संतोष राय के खेत के पास से असेकित बस्ती पसियानपुरवा मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य,बिलराया-पनवारी मार्ग के किमी-48 से 57 तक चौडीकरण व सुदृढीकरण का कार्य, शमशान घाट होते हुए महेवागंज सम्पर्क मार्ग का चौडीकरण एवं सुदृढीकरण का कार्य।
राजापुर चौराहे से डानबास्को नहर तक चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण का कार्य,एलबीबी बसैगापुर क्रासिंग से फूलबेहड़ बरौला तेन्दुआ सम्पर्क मार्ग, कोरारा से खलीलपुर सम्पर्क मार्ग, पीबी मार्ग ग्राम सिकटिहा से भदूरा मार्ग तक मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य, संसारपुर हजरतपुर मार्ग के किमी-7 से 13 तक चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य, एनएच-730 गोला खुटार मार्ग से मैलानी सम्पर्क मार्ग का चौड़ीकरण का कार्य आदि हैं।
addComments
एक टिप्पणी भेजें