- जीका वायरस की जांच के लिए 75 टीमें सक्रीय
- कानपुर में जीका वायरस के मरीज मिले
कानपुर, शनिवार 30अक्टूबर 2021 (सूवि) कार्तिक मास कृष्ण पक्ष नवमी हेमंत ऋतु २०७८ आनन्द नाम संवत्सर। जिलाधिकारी कानपुर नगर विशाख जी0 द्वारा आज शहर के आदर्श नगर, पोखरपुर क्षेत्रों का भ्रमण किया गया जहां पर जीका वायरस के रोगी मिले है।
जिलाधिकारी ने तत्काल मोके पर टीमें लगाकर उन घरों में रहने वाले लोगो की जांच करने के निर्देश दिए तथा उनके घरों के आस पास के रहने वाले लोगो की भी जांच करने के निर्देश दिये। टीम द्वारा मौकेपर लोगो के सैंपल लिए गए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जहां भी जीका वारयल के रोगी निकले है वहां के आस पास के घरों में लगे कूलर की जांच की जाए उसमे भरे पानी को खाली कराया जाए तथा एंटी लारवा का छिड़काव करने के निर्देश दिए।
addComments
एक टिप्पणी भेजें