- श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य कल अयोध्या में आयोजित वृहद सामूहिक विवाह समारोह में प्रतिभाग करेंगे
- मंत्री जी सामूहिक विवाह समारोह में वर-वधू को आशीर्वाद प्रदान करेंगे
अयोध्या, गुरुवार 25नवम्बर 2021 (सूवि) मार्गशीर्ष मास कृष्ण पक्ष षष्ठी हेमंत ऋतु २०७८ आनन्द नाम संवत्सर। प्रदेश के श्रम, सेवायोजन एवं समन्वय मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य कल दिनांक 26 नवम्बर, 2021 को श्रम विभाग के अन्तर्गत उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के द्वारा राजकीय इण्टर कॉलेज मैदान अयोध्या में आयोजित होने वाले वृहद सामूहिक विवाह समारोह में वर-वधू को आशीर्वाद प्रदान करने के लिए प्रतिभाग करेंगे।
श्रम मंत्री सायं 04ः00 बजे अयोध्या मण्डल के जन-प्रतिनिधियों/कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे तथा प्रेस को भी सम्बोधित करेंगे।
इस सामूहिक विवाह समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी, श्रम राज्यमंत्री मनोहर लाल पंत ‘मन्नू कोरी’ के साथ क्षेत्रीय जन-प्रतिनिधि, शासन एवं जिला प्रशासन व विभागीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
addComments
एक टिप्पणी भेजें