14 सूत्रीय मांगों को लेकर अपर मुख्य सचिव नगर विकास से मिले

  • स्थानीय निकाय सफाई मजदूर संघ उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों ने अपनी 14 सूत्रीय मांगों के समाधान हेतु अपर मुख्य सचिव नगर विकास से की मुलाकात

लखनऊ, मंगलवार 07दिसम्बर 2021 (सूवि) मार्गशीर्ष मास शुक्ल पक्ष चतुर्थी हेमंत ऋतु २०७८ आनन्द नाम संवत्सर। अपर मुख्य सचिव नगर विकास डॉ रजनीश दुबे के बापू भवन सचिवालय स्थित कार्यालय में आज स्थानीय निकाय सफाई मजदूर संघ उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों ने अपनी 14 सूत्रीय मांगों के समाधान हेतु मुलाकात की। 

अपर मुख्य सचिव ने संघ के पदाधिकारियों की मांगों को गम्भीरतापूर्वक सुना तथा कहा कि आपकी मांगें संवेदनशील व महत्वपूर्ण है। परीक्षणोपरान्त इस पर उचित निर्णय लिया जायेगा।

इस अवसर पर नगर विकास सचिव श्री अनुराग यादव, निदेशक स्थानीय निकाय उत्तर प्रदेश डॉ शकुंतला गौतम, स्थानीय निकाय सफाई मजदूर संघ उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष मानिक लाल नागर, प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओमी लाल बाल्मीकि, प्रांतीय उपाध्यक्ष राजेंद्र सहदेव, प्रांतीय प्रमुख महामंत्री बिल्लू चौहान तथा प्रांतीय मंत्री दिलीप बाल्मीकि आदि उपस्थित थे।


टिप्पणियाँ
Popular posts
हर व्यक्ति को प्रत्येक दिन योग का अभ्यास करना चाहिए - दिनेश सिंह कुशवाहा
चित्र
अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ एंटी भू माफिया, गैंगस्टर आदि धाराओं में कठोरतम कार्यवाही के निर्देश
चित्र
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविध्यालय का डायट कानपुर देहात और डायट कानपुर नगर के साथ हुआ MoU
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
सभी मतदेय स्थलों में छाया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाओं हेतु रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए - जिलाधिकारी
चित्र