जनपद के शिक्षण संस्थानों में उत्साह से मनाया गया स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव

  • सेनानियों के योगदान और बलिदान को सराहा गया
  • महानगर के समस्त विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में हर्षोल्लास से मना स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव

कानपुर, मंगलवार 14दिसम्बर 2021 (सूवि) मार्गशीर्ष मास शुक्ल पक्ष एकादशी हेमंत ऋतु २०७८ आनन्द नाम संवत्सर। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के आवाहन पर महानगर के समस्त प्राथमिक विद्यालयों, समस्त बोर्डों के माध्यमिक विद्यालयों एवं समस्त डिग्री कॉलेजों में हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव मनाया गया। 

प्रमुख रूप से कार्यक्रम में भारत माता का पूजन, आरती एवं वंदे मातरम गायन के साथ देश को स्वतंत्रता दिलाने के लिए बलिदानी सेनानियों के योगदान को सराहा गया।

विद्यालयों में स्वतंत्रता के महासंग्राम में सम्मिलित अनगिनत महानायको जैसे भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, महात्मा गांधी, रानी लक्ष्मीबाई, प्रफुल्ल चाकी, अजीजन बाई सहित ऐसे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के कार्यों के बारे में बताया गया जिनका नाम इतिहास में धूमिल हो चुका है।

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रांतीय संयुक्त महामंत्री एवं सह संयोजक स्वतंत्रता अमृत महोत्सव आयोजन समिति कानपुर प्रांत के शैलेंद्र द्विवेदी ने बताया कि प्राथमिक विद्यालयों में लगभग पांच हजार से अधिक शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं, पच्चास हजार से अधिक बच्चों, समस्त माध्यमिक विद्यालयों के तीन हजार से अधिक शिक्षकों/ शिक्षिकाओं एवं पच्चीस हजार से अधिक छात्र-छात्राओं तथा महाविद्यालयों लगभग एक हजार शिक्षकों/शिक्षिकाओं एवं हजारों की संख्या में छात्र और छात्राओं ने अमृत महोत्सव के इस कार्यक्रम में हर्ष और उत्साह केे साथ प्रतिभाग किया।

टिप्पणियाँ