ईवीएम वेयर हाउस का राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ निरीक्षण

कानपुर, बुधवार 12जनवरी 2022 (सूवि) पौष मास शुक्ल पक्ष दसमी शिशिर ऋतु २०७८ आनन्द नाम संवत्सर। जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी0 ने आज सरसैया घाट स्थिति निर्वाचन कार्यालय में ईवीएम वेयर हाउस का राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान ईवीएम सेटिंग आदि की व्यवस्था का भी जायजा लिया।

जिलाधिकारी ने यहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और सीसीटीवी कैमरे कक्ष का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि रिकॉर्डिंग सुरक्षित रखी जाए।निरीक्षण के दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि सुरेश गुप्ता, उप सहायक निर्वाचन अधिकारी, अपर जिलाधिकारी नगर, सहायक निर्वाचन अधिकारी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किये बाबा विश्वनाथ के दर्शन सभी के कल्याण के लिए की पूजा-अर्चना
चित्र
मुकुल सिंघल बने उत्तर प्रदेश राज्य सहकारी समिति निर्वाचन आयोग के नए चेयरमैन
चित्र
चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए प्रेक्षकगणों ने राजनैतिक दलों के साथ बैठक कर दिए दिशा-निर्देश
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
भ्रष्ट पुलिस कर्मियों पर और प्रभावी कार्यवाही करें, भष्टाचार में लिप्त पाये जाने पर उन्हें बर्खास्त किया जाये - मुख्यमंत्री
चित्र