जनपद कानपुर नगर में सक्रिय निगरानी समिति घर-घर जाकर सर्वे करे जिलाधिकारी

कानपुर, गुरुवार 13जनवरी 2022 (सूवि) पौष मास शुक्ल पक्ष एकादशी शिशिर ऋतु २०७८ आनन्द नाम संवत्सर। जिलाधिकारी विशाख जी0 द्वारा प्रतिदिन नगर निगम स्थित आई0सी0 सी0सी0 कन्ट्रोल रूम में कोविड प्रबंधन की बैठक रात को 9 बजे की जा रही है।

बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कानपुर नगर को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रतिदिन पॉजिटिव आने वाले मरीजों से सम्पर्क कर आर आर टी टीम द्वारा सभी की स्थिति की जांच कर दवा किट उन्हें उपलब्ध करा दिया जाए।

पॉजिटिव आने वाले मरीजों की स्थिति के अनुसार यदि वे हॉस्पिटल में भर्ती कराने योग्य हो तो तत्काल उन्हें डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराया जाए यदि पॉजिटिव व्यक्ति होम आइसोलेशन में रहना चाहते है और उनकी स्थिति सामान्य हो तो होम आइसोलेशन कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ही वह अपने घर में एक अलग रूम में अपने आप को आइसोलेट करें। घर के अन्य सदस्य भी अपने आप को पॉजिटिव मरीज से दूर रखें और कोविड-19 कॉल का संपूर्ण पालन करें।

जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद कानपुर नगर में सक्रिय निगरानी समिति घर-घर जाकर सर्वे करे कि उनके घर मे कोविड लक्षण कोई व्यक्ति तो नही है यदि हो तो तत्काल आर आर टी टीम को सूचना करे ताकि उनकी कोविड जांच की जा सके । उन्होंने नगर निगम कंट्रोल रूम प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा कि वो आइसोलेशन में रहने वाले समस्त लोगों से प्रतिदिन कॉल कर उनकी स्थिति की जानकारी ली जाती रहे।

उन्होंने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि यदि कोविड से सम्बंधित कोई समस्या हो तो नगर निगम कंट्रोल रूम नम्बर 18001805159 पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।

टिप्पणियाँ