- प्रबंधक ने आचारसंहिता का किया खुला उल्लंघन
कानपुर, बुधवार 19जनवरी 2022 (सूवि) मार्गशीर्ष मास कृष्ण पक्ष द्वितीया शिशिर ऋतु २०७८ आनन्द नाम संवत्सर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (पाण्डेय गुट) के पदाधिकारियों का धरना जी एन के इंटर कॉलेज में प्रदेश संयोजक शैलेंद्र द्विवेदी जी के नेतृत्व में आज दूसरे दिन भी जारी रहा सभा को संबोधित करते हुए श्री द्विवेदी ने कहा कि प्रबंधक ने दिनांक 12 जनवरी 2022 को असंवैधानिक आदेश किया है।
इसीक्रम में संगठन के प्रदेश मंत्री बृजभूषण मिश्रा ने प्रबधक के ऊपर आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अवधेश कटियार जी इस विद्यालय में 31 वर्ष से प्रवक्ता तथा पिछले 5 वर्षों से तदर्थ प्रधानाचार्य है।
उनके ऊपर प्रबंधक द्वारा की गई असंवैधानिक कार्यवाही घोर निन्दनीय है, और उन्होंने प्रबंधक को हटाकर प्राधिकृत नियंत्रक नियुक्त करने की मांग की। इसीक्रम में प्रदेश मंत्री गोपाल शरण सिंह सेंगर ने कहा कि प्रबंधक द्वारा की गई कार्यवाही नियम विरुद्ध है और माध्यमिक चयन बोर्ड की नियमावली के अध्याय 4 विनिमय 21 के आलोक में शून्य है।
जिलामहामंत्री राहुल कुमार मिश्रा के अनुसार धरना स्थल पर हुई सभा को जयकरण सिंह, जे के निषाद, अनुराग कटियार, गोपाल शरण सिंह सेंगर, अनुराग पांडे, सोहनलाल, बंशीधर आदि ने भी संबोधित किया।
addComments
एक टिप्पणी भेजें