जीएनके इंटर कॉलेज सिविल लाइन कानपुर में शिक्षकों का धरना दूसरे दिन भी जारी

  • प्रबंधक ने आचारसंहिता का किया खुला उल्लंघन

कानपुर, बुधवार 19जनवरी 2022 (सूवि) मार्गशीर्ष मास कृष्ण पक्ष द्वितीया शिशिर ऋतु २०७८ आनन्द नाम संवत्सर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (पाण्डेय गुट) के पदाधिकारियों का धरना जी एन के इंटर कॉलेज में प्रदेश संयोजक शैलेंद्र द्विवेदी जी के नेतृत्व में आज दूसरे दिन भी जारी रहा सभा को संबोधित करते हुए श्री द्विवेदी ने कहा कि प्रबंधक ने दिनांक 12 जनवरी 2022 को असंवैधानिक आदेश किया है।

इसीक्रम में संगठन के प्रदेश मंत्री बृजभूषण मिश्रा ने प्रबधक के ऊपर आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अवधेश कटियार जी इस विद्यालय में 31 वर्ष से प्रवक्ता तथा पिछले 5 वर्षों से तदर्थ प्रधानाचार्य है।

उनके ऊपर प्रबंधक द्वारा की गई असंवैधानिक कार्यवाही घोर निन्दनीय है, और उन्होंने प्रबंधक को हटाकर प्राधिकृत नियंत्रक नियुक्त करने की मांग की। इसीक्रम में प्रदेश मंत्री गोपाल शरण सिंह सेंगर ने कहा कि प्रबंधक द्वारा की गई कार्यवाही नियम विरुद्ध है और माध्यमिक चयन बोर्ड की नियमावली के अध्याय 4 विनिमय 21 के आलोक में शून्य है।

जिलामहामंत्री राहुल कुमार मिश्रा के अनुसार धरना स्थल पर हुई सभा को जयकरण सिंह, जे के निषाद, अनुराग कटियार, गोपाल शरण सिंह सेंगर, अनुराग पांडे, सोहनलाल, बंशीधर आदि ने भी संबोधित किया।



टिप्पणियाँ
Popular posts
जन्मोत्सव श्रीरामलला के गर्भगृह मंदिर में होगा
चित्र
खेल मंत्री एवं अपर मुख्य सचिव ने इकाना स्टेडियम में आईपीएल की तैयारियों का लिया जायजा
चित्र
जनपद उन्नाव में अजनैन-मोहान रोड पर लखनऊ-कानपुर रेल सेक्शन के रेल संपार संख्या-23 पर 2 लेन आर0ओ0बी0 के निर्माण हेतु 41 करोड़ 67 लाख 30 हजार रुपए स्वीकृत
चित्र
जनपद लखनऊ के प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने आज नगर निगम लखनऊ के विभिन्न वार्ड/क्षेत्रों का किया निरीक्षण
चित्र
परिवहन मंत्री ने कोहरे के दृष्टिगत सुरक्षित यात्रा हेतु निगम के अधिकारियों को दिये निर्देश
चित्र