जिला विद्यालय निरीक्षक कानपुर नगर कर रहे नियम और कानून की हत्या- राहुल कुमार मिश्रा

कानपुर, सोमवार 24जनवरी 2022 (सूवि) मार्गशीर्ष मास कृष्ण पक्ष सत्तमी शिशिर ऋतु २०७८ आनन्द नाम संवत्सर। जीएनके इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अवधेश कुमार कटियार 31 वर्ष के नियमित वरिष्ठ प्रवक्ता एवं 5 वर्ष से तदर्थ प्रधानाचार्य कार्यरत हैं विद्यालय के प्रबंधक वरुण मेहरोत्रा ने दिनांक 12 जनवरी 2022 को बिना प्रबंध समिति के प्रस्ताव के एक अवैधानिक आदेश से श्री कटियार को पदच्युनित कर के क्रमांक 4 के अध्यापक को प्रधानाचार्य बना दिया। 

जिला मंत्री राहुल कुमार मिश्रा ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि इस प्रकरण में जिला विद्यालय निरीक्षक कानपुर नगर ने आंख मूंद कर चयन बोर्ड नियमावली के अध्याय 4 के विनियम 21 में यह व्यवस्था है कि बिना चयन बोर्ड के पूर्व अनुमोदन के किसी भी शिक्षक/ प्रधानाचार्य को ना तो पदच्युनित ना ही किसी प्रकार की परलब्धियों में कमी की जा सकती है यहां तक कि प्रबंधन किसी प्रकार की नोटिस भी नहीं दे सकता है। चयन बोर्ड के पूर्व अनुमोदन के किया गया ऐसा कार्य शून्य माना जाएगा। किंतु जिला विद्यालय निरीक्षक ने नियम कानून की हत्या करके क्रमांक 4 के अध्यापक को कार्यवाहक प्रधानाचार्य को मान्य कर दिया जबकि प्रबंध समिति के अध्यक्ष ने भी प्रबंधन को इस प्रकार की कार्रवाई करने को स्थगित करने के निर्देश दिए है।

इसी क्रम में आपको बताते चलें उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश संयोजक श्री शैलेन्द्र द्विवेद ने कानून की हत्या करने वाले जिला विद्यालय निरीक्षक श्री सतीश तिवारी के विरुद्ध धरना देने पर बाध्य होना पड़ेगा यह बात संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक में कही।

बैठक में प्रमुख रूप से बृजभूषण मिश्रा, सुनीत वर्मा अनुराग पांडे गोपाल शरण सिंह सेंगर, शेखर चौधरी, गगनदीप सिंह, जे.के.निषाद आदि शिक्षक नेता उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
हर व्यक्ति को प्रत्येक दिन योग का अभ्यास करना चाहिए - दिनेश सिंह कुशवाहा
चित्र
अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ एंटी भू माफिया, गैंगस्टर आदि धाराओं में कठोरतम कार्यवाही के निर्देश
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविध्यालय का डायट कानपुर देहात और डायट कानपुर नगर के साथ हुआ MoU
चित्र
सभी मतदेय स्थलों में छाया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाओं हेतु रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए - जिलाधिकारी
चित्र