कल 20 फरवरी 2022 को मतदान सुबह 7 बजे से प्रांरभ होकर शाम 6 बजे तक किया जायेगा

  1. प्रत्येक विधानसभा में 36 माइक्रो ऑब्जर्वर लगाए गए
  2. कल 20 फरवरी 2022 को मतदान सुबह 7 बजे से प्रांरभ होकर शाम 6 बजे तक किया जायेगा।
  3. जनपद में 20 पिंक तथा तथा 164 आदर्श बूथ बनाए गए है। पिंक बूथों पर महिला मतदान कर्मी एवं महिला सुरक्षा कर्मी ही लगाए गए है।
  4. 432 सर्वाधिक दिव्यांग वोटरों के लिए एलएमको के माध्यम से व्हीलचेयर उपलब्ध करायी गई है शेष बूथों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई है।
  5. 3714 पोलिंग पार्टियां रवाना हुई प्रत्येक पार्टियों में 4 कार्मिक है, 42 जोनल मजिस्ट्रेट ,263 सेक्टर मजिस्ट्रेट की निगरानी में सभी टीमें रवाना हुई इसके अतरिक्त 360 माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात किए गए हैं
  6. सभी वाहनों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी जिसमें पुलिस तथा होम गार्ड के सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है सभी वाहनों को ट्रैक करने के लिए उनमें GPS मोबाइल बेस्ट ट्रैकिंग सिस्टम से लैस किया गया है जिसके माध्यम से सभी वाहनों की ट्रैकिंग की जायेगी।
  7. 3714 के सापेक्ष 2251 वनरेबल , क्रिटीकल बूथों पर 60.58 प्रतिशत वेवकास्टिंग की जायेगी जिसका कंट्रोल रूम कलेक्ट्रेट में बनाया गया है इसके अतिरिक्त शेष बूथों पर CPMF के जवानों को तैनात किया गया है।

कानपुर, शनिवार 19फरवरी 2022 (सूवि) फाल्गुन मास कृष्ण पक्ष तृतीया बसंत ऋतु २०७८ आनन्द नाम संवत्सर। उक्त सात बिंदुओं पर जानकारी आज जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने दी। जिलाधिकारी ने बताया कि समस्त पोलिंग पार्टियों को फल एवं छाछ का वितरण किया गया।

जिलाधिकारी ने बताया कि सभी बूथों पर अपना पहला मतदान करने वाले समस्त मतदाता तथा हर दो घण्टे में मतदान करने वाले मतदाता को तत्काल उसी समय प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।

सभी 164 आदर्श बूथों पर सेल्फी प्वांइट एवं विशेष सजावट की जायेगी, इसके अतरिक्त सभी 20 पिंक बूथों पर महिला मतदान अधिकारी एवं महिला सुरक्षा अधिकारियों की तैनाती रहेंगी।

जिलाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में वोटर कार्ड न होने की स्थिति में मतदाता को फोटो पहचान पत्र के लिए निम्न विकल्प देने हेतु इसके लिए यह आवश्यक है कि उस मतदाता का नाम मतदान सूची में हो। निम्नलिखित विकल्प के माध्यमों से फोटो युक्त पहचान पत्र दस्तावेजो मे से कोई एक प्रस्तुत करना होगा। जिसमें आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैकों/डाकघरों द्वारा जारी किये गये फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एमपीआर के अन्तर्गत आरपीआई द्वारा जारी किये गये स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केन्द्र/राज्य सरकार/लोक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किये गये फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, सांसदों/विधायकों/विधान परिषद सदस्यों को जारी किये गये सरकारी पहचान पत्र, यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार सम्मिलित है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
हर व्यक्ति को प्रत्येक दिन योग का अभ्यास करना चाहिए - दिनेश सिंह कुशवाहा
चित्र
अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ एंटी भू माफिया, गैंगस्टर आदि धाराओं में कठोरतम कार्यवाही के निर्देश
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविध्यालय का डायट कानपुर देहात और डायट कानपुर नगर के साथ हुआ MoU
चित्र
सभी मतदेय स्थलों में छाया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाओं हेतु रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए - जिलाधिकारी
चित्र