जिलाधिकारी ने सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त शिकायत का तत्काल निस्तारण कराया

 

लखनऊ, बुधवार 02फरवरी 2022 (सूवि) मार्गशीर्ष मास शुक्ल पक्ष प्रतिपदा शिशिर ऋतु २०७८ आनन्द नाम संवत्सर। सोशल मीडिया के माध्यम से आज जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा को यह शिकायत प्राप्त हुई कि जीटी रोड स्थित सी0ओ0डी0 पुल पर कई दिनों से रात्रि में मार्ग प्रकाश खराब होने के कारण अंधेरा रहता है राहगीरों को अत्यंत असुविधा का सामना करना पड़ता है।

सोशल मीडिया के माध्यम से यह भी बताया गया कि नगर निगम एवं केस्को को कई बार शिकायत करने के बाद भी इसे ठीक नहीं किया जा रहा एवं यह समस्या अत्यधिक समय से लंबित थी।

उक्त शिकायत के निराकरण हेतु जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने आज मुख्य अभियंता नगर निगम एवं संबंधित अधिशासी अभियंता केस्को को बुलाकर कड़े निर्देश देते हुए जिलााधिकारी ने कहा कि आज शाम तक प्रत्येक दशा में उक्त समस्या का स्थाई समाधान कराया जाए। उक्त के सम्बंध में मुख्य अभियंता नगर निगम द्वारा निम्न फोटो उपलब्ध कराई गई एवं बताया गया की केस्को से सामंजस्य स्थापित करते हुए प्रकाश व्यवस्था का निराकरण करा दिया गया है। 

अब प्रतिदिन समय पर मार्ग प्रकाश बिंदु प्रकाशित होंगे जिससे राहगीरों को कोई असुविधा ना हो। जिसके लिए एक अधिकारी की नियमित ड्यूटी लगाई गई है जिनके द्वारा नियमित रूप से स्वयं निरीक्षण किया जायेगा।

टिप्पणियाँ
Popular posts
हर व्यक्ति को प्रत्येक दिन योग का अभ्यास करना चाहिए - दिनेश सिंह कुशवाहा
चित्र
अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ एंटी भू माफिया, गैंगस्टर आदि धाराओं में कठोरतम कार्यवाही के निर्देश
चित्र
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविध्यालय का डायट कानपुर देहात और डायट कानपुर नगर के साथ हुआ MoU
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
सभी मतदेय स्थलों में छाया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाओं हेतु रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए - जिलाधिकारी
चित्र