कानपुर। बुधवार 08मई 2024 (सूत्र) बैशाख मास कृष्ण पक्ष अमावस्या, बसंत ऋतु २०८१ पिंगल नाम संवत्सर। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविध्यालय, कानपुर के कुलपति माननीय प्रो. विनय पाठक जी की उपस्थिति में विश्वविद्यालय के शिक्षक शिक्षा विभाग का डायट कानपुर देहात तथा डायट कानपुर नगर के साथ MoU हुआ।
इस अवसर पर डॉ. अनिल यादव विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार, राजू राणा डीडीआर कानपुर मंडल कानपुर/प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) कानपुर देहात, राजेश वर्मा एडी बेसिक कानपुर मंडल कानपुर/प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) कानपुर नगर, डॉ. मोनिका प्रवक्ता डायट कानपुर (MoU) कॉर्डिनेटर डायट कानपुर देहात) तथा डॉ. रश्मि गोरे विभागाध्यक्ष स्कूल को टीचर एजुकेशन तथा अन्य शिक्षक उपस्थित रहे। इस MoU के माध्यम से शिक्षा के सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक पक्षों का प्रभावपूर्ण क्रियान्वयन तथा इन्हें अधिक उत्पादक बनाए जाने एवं शोध तथा शिक्षण हेतु दोनो ही संस्थाओं का परस्पर संयुक्त प्रयास इनकी सार्थकता को और बढ़ावा देगा और यह समाज के लिए उपयोगी होगा।
addComments
एक टिप्पणी भेजें