जिलाधिकारी के निर्देश पर जीएसटी विभाग द्वारा की गई बड़ी कार्रवाई

  • वाणिज्य कर विभाग द्वारा राजस्व कर चोरी के प्रयास को समय रहते किया गया विफल।

कानपुर, गुरुवार 03फरवरी 2022 (सूवि) मार्गशीर्ष मास शुक्ल पक्ष द्वितीया शिशिर ऋतु २०७८ आनन्द नाम संवत्सर।  जिलाधिकारी कानपुर नगर श्रीमती नेहा शर्मा को सूचना प्राप्त हुई कि 1 फरवरी 2022 को दिल्ली से आने वाली कालिन्दी एक्सप्रेस ट्रेन के पार्सल वैन में करोडों रुपये की रेडीमेड गारमेन्ट्स की एक बड़ी खेप कानपुर पहुच रही है।

जिसका तत्काल संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी द्वारा एडीशनल कमिश्नर ग्रेड-2 (वि0अनु0शा0) वाणिज्य कर कानपुर जोन के बृजेश कुमार मिश्र को छापेमारी करने के निर्देश दिए गए।

बृजेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में वाणिज्य कर विभाग कानपुर जोन प्रथम/द्वितीय कानपुर के वाणिज्य कर (स्टेट जीएसटी) टीमों द्वारा औचक छापेमारी की गई।

छापेमारी में 131 नग रेडीमेड गारमेन्ट्स/होजरी को ऑफिस गोदाम में मूल्यांकन हेतु लाया गया जिसका मूल्यांकन किया जा रहा है। माना जा रहा है कि करोड़ो रूपये की रेडमेड है जिसका मूल्यांकन के पश्चात नियमानुसार पेनाल्टी की कार्यवाही की जायेगी।

टिप्पणियाँ