अवर अभियंता हुए निलंबित

कानपुर, मंगलवार 08फरवरी 2022 (सूवि) मार्गशीर्ष मास शुक्ल पक्ष अष्टमी शिशिर ऋतु २०७८ आनन्द नाम संवत्सर। जिलाधिकारी कानपुर नगर श्रीमती नेहा शर्मा को नगर पालिका परिषद बिल्हौर के अंतर्गत वार्ड नंबर 6 कमलेश से तहसील परिसर तक सड़क व नाली सुधार कार्य में अनियमितता की शिकायत प्राप्त हुई। 

जिसके संबंध में जिलाधिकारी द्वारा उक्त शिकायत  की जांच अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग कानपुर नगर से कराई गई।

जांच में अनियमितता पाए जाने पर जिलाधिकारी द्वारा कार्यदाई संस्था मैसेज बृजेश इंटरप्राइजेज 117 /76 फ इंद्रपुरी, शारदा नगर, कानपुर को ब्लैक लिस्ट करते हुए पंकज यादव, अवर अभियंता, नगर निगम, कानपुर सम्बद्ध नगर पालिका परिषद, बिल्हौर को निलम्बित करने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त विवेक कुमार त्रिवेदी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, बिल्हौर का स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए गए। साथ ही निर्देशित किया की फर्म को यदि कोई अतिरिक्त भुगतान हुआ है तो उसकी वसूली सुनिश्चित की जाए। साथ ही जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिये कि प्रगतित्त  कार्यों में गुणवत्ता की हीला हवाली अक्षम्यनीय है। 

किसी भी दशा में कार्यदायी संस्थाये यह सुनिश्चित करें कि समस्त कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ मानकों के अनुरूप सम्पादित कराये जायें। पर्यवेक्षणीय दायित्वों के निर्वाहन में शिथिलता प्रदर्शन अथवा लापरवाही किये जाने पर कठोर दंडात्मक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

टिप्पणियाँ