- मतगणना प्रातः 8 बजे से प्रारम्भ होगी
- मंडी स्थल के इंट्री गेट पर मोबाइल को जमा कराने की भी व्यवस्था की गई
- सभी मतगणना में लगे कार्मिकों को सुबह 6 बजे तक मंडी समिति में पहुचना अनिवार्य
- कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना सम्पन्न होगी जिसकी पूरी तैयारी की जा चुकी
- सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जाएगी।अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी
- निर्वाचन कार्यालय एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मीडिया पास से ही मंडी समिति में प्रवेश होगा। मीडिया के लिए निर्धारित मीडिया सेंटर तक जारी पास से ही प्रवेश किया जा सकता है।
कानपुर, बुधवार 09मार्च 2022 (सूवि) फाल्गुन मास शुक्ल पक्ष सप्तमी बसंत ऋतु २०७८ आनन्द नाम संवत्सर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा व पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने आज मतगणना स्थल नवीन गल्ला मंडी, नौबस्ता में संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग कर बताया है कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन- 2022 के अन्तर्गत मतगणना का कार्य दिनांक 10 मार्च 2022 को प्रातः 08-00 बजे से नवीन गल्ला मंडी, नौबस्ता, कानपुर नगर में स्थित मतगणना हालों में किया जाना निर्धारित है।
मतगणना कार्य हेतु नियुक्त अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण के अतिरिक्त केवल प्रत्याशी, उनके मतगणना एजेंट ही मतगणना स्थल परिसर के अंदर वैध पहचानपत्र के साथ प्रवेश कर सकते हैं। मतगणना स्थल पर किसी को भी मोबाइल फोन, इलेक्ट्रानिक्स डिवाइस, अग्नेयास्त्र, धूम्रपान, तम्बाकू एवं कैमरा (पास धारक कैमरामैनों को छोड़कर) लेकर प्रवेश करना पूर्णतः प्रतिबंधित है।
इसके अतिरिक्त प्रेस/ मीडिया के प्रतिनिधि मतगणना स्थल पर निर्धारित मीडिया सेन्टर तक अपना मोबाइल व कैमरा लेकर जा सकते है, प्रेस/ मीडिया को कवरेज हेतु मतगणना परिसर में गाइडेड विजिट करायी जाएगी, गाइडेड विजिट के समय प्रेस/मीडिया के प्रतिनिधियों को मोबाइल मतगणना पंडाल में ले जाना वर्जित रहेंगा। मीडिया समन्वय हेतु मीडिया सेंटर में अपर नगर आयुक्त नगर निगम एवं उप निदेशक सूचना को मीडिया सेंटर में रहकर मीडिया से समन्वय स्थापित किया जाएगा।
addComments
एक टिप्पणी भेजें