कानपुर, सोमवार 18अप्रैल 2022 (सूवि) वैशाख मास कृष्ण पक्ष द्वितीया बसंत ऋतु २०७९ राक्षस नाम संवत्सर। कल घाटमपुर तहसील अंतर्गत घाटमपुर मूसानगर मार्ग पर ट्रक सं0 यू0पी0-77 टी 7713 एवं ओमनी वैन सं0यू0पी0 77 जे 6103 आमने सामने दुर्घटना हुई।
उक्त दुर्घटना में तीन व्यक्तियों की तत्काल मृत्यु हो गई एवं 6 व्यक्ति घायल हुए थे जिन्हें उपचार हेतु हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां घायल व्यक्तियों में से 3 लोगों की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है।
अब तक कुल 6 लोगो की मृत्यु हुई है। घायलों की स्थिति जानने हेतु जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने हैलेट अस्पताल में भर्ती घायलों की स्थिति को जाना। सभी घायलों का बेहतर इलाज किए जाने हेतु सीएमएस को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी घायलों का बेहतर ईलाज हो, इलाज में किसी प्रकार की कोई लापरवाही नही होनी चाहिए । उन्होंने मृतको और घायलों के परिजनों से सम्वाद स्थापित करते हुए कहा कि सरकार आप की हर सम्भव मदद करेगी । घायलों का बेहतर इलाज किया जा रहा है जिसके लिए डॉक्टर का पैनल गठन करते हुए सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है। जिसकी मॉनिटरिंग लगाकर की जा रही है। इस दुःख की घड़ी में जिला प्रशासन आपके साथ है।
addComments
एक टिप्पणी भेजें