बिल्हौर के 6 दूरस्थ ग्राम में "ग्राम चौपाल"

कानपुर, सोमवार 25अप्रैल 2022 (सूवि) वैशाख मास कृष्ण पक्ष नवमी बसंत ऋतु २०७९ राक्षस नाम संवत्सर। जिलाधिकारी कानपुर नगर श्रीमती नेहा शर्मा द्वारा 19,20 ,21 अप्रैल 2022 तक निरन्तर ग्राम चौपाल का आयोजन किया जा रहा है।

जिसमें अभी तक 18 जनपद के दूरस्थ ग्रामों में ग्राम चौपाल का आयोजन कर ग्रामीणों को केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की विभिन्न लाभार्थी परख योजनाओं का सीधे लाभ पहुचाने एवं ग्रामो में किए जाने वाले विकास कार्यो का भौतिक सत्यापन किया गया। जिसके क्रम में कल दिनांक 26 अप्रैल 2022 को विकास खण्ड बिल्हौर के 6 दूरस्थ ग्राम में "ग्राम चौपाल" का आयोजन किया जायेगा । कल सुबह 9 बजे से "ग्राम चौपाल "

  1. बभियापुर (भवानीपुर)
  2. बरंडा (बम्हनी)
  3. मकनपुर
  4. पलिया बुर्जुग
  5. सिघौली
  6. रौगांव (देविनपुरवा) 

ग्राम में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ग्रामीणों की समस्याएं सुनेंगी।

टिप्पणियाँ
Popular posts
हर व्यक्ति को प्रत्येक दिन योग का अभ्यास करना चाहिए - दिनेश सिंह कुशवाहा
चित्र
अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ एंटी भू माफिया, गैंगस्टर आदि धाराओं में कठोरतम कार्यवाही के निर्देश
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविध्यालय का डायट कानपुर देहात और डायट कानपुर नगर के साथ हुआ MoU
चित्र
सभी मतदेय स्थलों में छाया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाओं हेतु रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए - जिलाधिकारी
चित्र