- नव संवत्सर मनाया गया बड़ी धूमधाम से
- पार्षद गुड्डू अवस्थी के यहां दुर्गा चालीसा का अखंड पाठ और भंडारा
- भगवती मानव कल्याण संगठन की विभिन्न शाखाओं द्वारा चलाया जा रहा है सनातन धर्म को जागृत करने के लिए अभियान
कानपुर, रविवार 03अप्रैल 2022 (सूवि) चैत्र मास शुक्ल पक्ष द्वितीया बसंत ऋतु २०७९ राक्षस नाम संवत्सर। भारतीय नव संवत्सर घर-घर चैत्र नवरात्रि के रूप में मनाया जाता है परंतु पाश्चात्य सभ्यता में पढ़ने वाले अंग्रेजी मीडियम के बच्चों को संस्कार नहीं मिला कि उनका भारतीय नव वर्ष चैत्र नवरात्र की प्रतिपदा को प्रारंभ होता है इसीलिए वे अक्सर 31 दिसंबर 1 जनवरी को नए वर्ष की बधाई में सम्मिलित होते हैं।
इसी क्रम में आज दुर्गा चालीसा का 24 घंटे अखंड पाठ का आयोजन वार्ड 50 के पार्षद गुड्डू अवस्थी के निवास पर आयोजित हुआ।
इसके बाद मां भगवती का विशाल भंडारा शाम तक चलता रहा। दुर्गा चालीसा और भंडारे में क्षेत्रीय लोगों के अतिरिक्त भाजपा संगठन के कार्यकर्ता पदाधिकारी तथा क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री नीलिमा कटियार, दिनेश बाजपेई, सुनील पप्पू शर्मा, मोनू बाजपाई, आदित्य मिश्रा, एडवोकेट अरुण दिक्षित, पूर्व पार्षद राजन शुक्ला, पार्षद विनोद पाल, गंगा सिंह, अंशु अवस्थी, मैनेजर, पत्रकार संजय मिश्रा, बादशाह सिंह भदोरिया, कमलेश द्विवेदी "पप्पू" आदि लोग मुख्य रूप से सम्मिलित रहे।
addComments
एक टिप्पणी भेजें