कानपुर, शुक्रवार 29अप्रैल 2022 वैशाख मास कृष्ण पक्ष चतुर्दशी ग्रीष्म ऋतु २०७९ राक्षस नाम संवत्सर। संरक्षण परिवार व मैक्स लाइफ इंश्योरेंस ने मिलकर मनाया अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस।
इस अवसर पर नृत्य की आम जीवन में उपयोगिता और जीवन रक्षण के महत्व को बताया गया साथ ही नृत्य से बचाए जिंदगी के विषय पर चर्चा की गई क्योंकि नृत्य आपके शरीर में रक्त के संचार को नियंत्रित करता है जिसके कारण आपका शरीर ऊर्जावान बना रहता है। नृत्य को दिनचर्या में सम्मिलित करना चाहिए वर्तमान समय में नृत्य पर रुझान कम होता जा रहा है इस पर चिंता व्यक्त करते हुए अनु गोयल ने कहा कि हमें आने वाली पीढ़ी में नृत्य के लाभ को बताते हुए उसे दिनचर्या में सम्मिलित करने के लिए प्रोत्साहन देना चाहिए ताकि हमारा जीवन स्वस्थ रहें और हर्ष भरा हो।
कार्यक्रम के अंत में संरक्षण प्रमुख अनु गोयल ने सभी सदस्यों के साथ मिलकर जीवन बीमा की उपयोगिता से संबंधित वीडियो को देखा और उसकी महत्ता को समझा मैक्स परिवार से ब्रांच हेड उत्कर्ष पांडे ने सभी सम्मानित अतिथियों को पुरस्कृत किया तथा पूजा जायसवाल, अर्चना लूथरा, नेहा गुप्ता, अर्शी आदि ने प्रतियोगिताएं आयोजित की।कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुधा शुक्ला, नीलम गुप्ता, निधि उमर, सपना मुखर्जी, अंशु तिवारी, शिवानी सिंह, सुमन त्रिवेदी आदि सदस्य उपस्थित रहे।
addComments
एक टिप्पणी भेजें