अवैध खनन करने वालों पर एफ आई आर दर्ज

  1. सीयूजी नंबर पर सेम पश्चिम पारा बगहा क्लस्टर क्षेत्र में मिट्टी के अवैध खनन की शिकायत का तत्काल संज्ञान लेते हुए खनन अधिकारी को छापेमारी करने के निर्देश दिए गए।मौके पर उन्हें अवैध खनन होता मिला। 
  2. शिकायतकर्ता के द्वारा खनन की लोकेशन जिओ कोडिनेट्स 26.3584N 80.2724E दी गई । 
  3. खनन अधिकारी के द्वारा छापेमारी के दौरान मिट्टी का खनन/ परिवहन करते 07 डंपर एवं एक पोकलैंड मशीन को पकड़ा गया। जिसके तत्काल थाना बिधनू की चौकी को सुपुर्द किया गया।
  4. बिना सरकारी अनुमति के किया जा रहा खनन उत्तर प्रदेश उपखनिज (परिहार) नियमावली 2021 के नियम 3,5 8,72 एवं खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम, 1957 की धारा 4,21 का उल्लंघन एवं दंडनीय अपराध की श्रेणी में आता जा जिसके क्रम में कार्यवाही की गई।
  5. प्रत्येक स्थिति में बिना अनुमति के किसी भी प्रकार का खनन नही होने दिया जायेगा जिसके लिए खनन अधिकारी सजग दृष्टि रखे ।

कानपुर, बुधवार 06अप्रैल 2022 (सूवि) चैत्र मास शुक्ल पक्ष पंचमी बसंत ऋतु २०७९ राक्षस नाम संवत्सर। जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा को सीयूजी नंबर पर सूचना प्राप्त हुई की सेम पश्चिम पारा बगहा क्लस्टर क्षेत्र में मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है। 

जिसका तत्काल संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने खनन अधिकारी के0बी0सिंह को जांच कर छापेमारी करने के निर्देश दिए।

खनन अधिकारी द्वारा छापेमारी की गई। मौके पर उपस्थित मनोज सिंह निवासी रेवाड़ी, हरियाणा द्वारा SRG BUILDTECH INDID PVT ltd. अधिकृत प्रतिनिधि HODIL SINGH , GUDDU SINGH VILL. PADIANWAS REWARI, HARYANA द्वारा मिट्टी की आपूर्ति हेतु खनन किया जा रहा था। प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि 22-11- 2022 को खनन करने का आवेदन उनके द्वारा पोर्टल में किया गया था जो निरस्त हो गया था । जिसकी जांच खनन अधिकारी द्वारा की गई उनके द्वारा खनन हेतु 22 -11-2021 को पोर्टल में आवेदन किया गया था जो कागजी कमी के कारण पूर्व में आवेदन निरस्त किया जा चुका था ।आवेदन निरस्त के बाद भी कम्पनी द्वारा मिट्टी का खनन गया जा रहा था। बिना अनुमति के खनन के दृष्टिगत कार्यवाही की गई तथा खनन किए गए क्षेत्र के विवरण हेतु तहसील स्तर से सूचना प्राप्त की जा रही है।

जिलाधिकारी ने खनन अधिकारी तथा संबंधित एसीएम को निर्देशित करते हुए कहा कि उनके द्वारा सतर्कता बरती जाए अवैध खनन पर कड़ी नजर रखते हुए अवैध खनन रोका जाए।

टिप्पणियाँ
Popular posts
हर व्यक्ति को प्रत्येक दिन योग का अभ्यास करना चाहिए - दिनेश सिंह कुशवाहा
चित्र
अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ एंटी भू माफिया, गैंगस्टर आदि धाराओं में कठोरतम कार्यवाही के निर्देश
चित्र
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविध्यालय का डायट कानपुर देहात और डायट कानपुर नगर के साथ हुआ MoU
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
सभी मतदेय स्थलों में छाया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाओं हेतु रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए - जिलाधिकारी
चित्र