अवैध खनन करने वालो के विरुद्ध कठोर कार्यवाही

  1. जांच टीम के निरीक्षण में यह पाया गया कि पट्टा धारक द्वारा स्वीकृत खनन क्षेत्र के बाहर औसतन 48 मीटर लम्बाई × 14 मीटर चौड़ाई × 0.80 मीटर गहराई से कुल 537.6 घन मीटर साधारण बालू का अवैध खनन एवं परिवहन किया गया पाया गया ।
  2. उक्त फर्म के द्वारा मौके पर अवैध रूप से मार्ग बनाया गया जो खनिज अधिनियम के विरुद्ध है जिसके दृष्टिगत संबंधित फार्म को नोटिस प्रेषित किया गया।
  3. अवैध रूप से किए गए खनन के दृष्टिगत पट्टा धारक मोती कंस्ट्रक्शन कं0 प्रो0 श्रीमती मोतीबाई का उक्त कृत ( 537.6 घन मीटर साधारण बालू का अवैध खनन /परिवहन) एवं खनिज (विकास एवं अधिनियम),2021 के नियम 3, 58,72 तथा पट्टा विलेख की शर्तों का उल्लंघन पाया गया ।जिसके दृष्टिगत कंपनी के विरुद्ध 2,09,664.00 की राजस्व क्षति के लिए नोटिस दिया गया।
  4. अवैध खनन किए जाने के दृष्टिगत पट्टा धारक के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में एफ आई आर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए।

कानपुर, सोमवार 30मई 2022 (सूवि) जेष्ठ मास कृष्ण पक्ष अमावस्या ग्रीष्म ऋतु २०७९ राक्षस नाम संवत्सर। सोशल मीडिया के माध्यम से गंगा बैराज के रानी घाट पर खनन माफियाओं द्वारा नियम को ताक पर रखकर खनन करने की शिकायत की गई। जिसका तत्काल संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी द्वारा तहसीलदार सदर एवं क्षेत्रीय लेखपाल, कानूनगो एवं खनन अधिकारी को मौके पर जांच हेतु भेजा गया। 

जांच के अंतराल में यह पाया गया कि उक्त स्थान में मौके पर मोती कंस्ट्रक्शन क0 द्वारा अवैध रूप से दिए गए खनन पट्टे के अन्य स्थान पर खनन किया गया। जिसके दृष्टिगत संबंधित फर्म को किए गए खनन की वसूली हेतु 2,09,664.00 रुपये जमा कराने का नोटिस दिया गया।   

यद्यपि 5 वर्ष का पट्टा इसी फर्म मोती कंस्ट्रक्शन क0,प्रो0 मोती बाई को उच्चतम बोले के आघार पर तहसील सदर के ग्राम कटरी लूधवाखेड़ा रानी घाट गंगा नदी तल स्थित गाटा सं0 698क, 699, 721 रकबा के लिए 21.58 हे0 से मात्रा 4,31,000 घनमीटर प्रतिवर्ष बालू खनन हेतु 5 वर्ष का दिया गया था। जिसका समयानुसार मासिक किस्तों का भुगतान किया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने खनन अधिकारी को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि समस्त जनपद में दिए गए खननके पट्टों की औचक छापेमारी कर साप्ताहिक रिपोर्ट उपलब्ध कराए की जो उनके द्वारा दिया गया है उसी पट्टे पर संबंधित फर्म द्वारा मानक के साथ खनन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अवैध खनन करने वालो के विरुद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

टिप्पणियाँ
Popular posts
हर व्यक्ति को प्रत्येक दिन योग का अभ्यास करना चाहिए - दिनेश सिंह कुशवाहा
चित्र
अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ एंटी भू माफिया, गैंगस्टर आदि धाराओं में कठोरतम कार्यवाही के निर्देश
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविध्यालय का डायट कानपुर देहात और डायट कानपुर नगर के साथ हुआ MoU
चित्र
सभी मतदेय स्थलों में छाया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाओं हेतु रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए - जिलाधिकारी
चित्र