सभी विभाग अपनी भूमि का लैंड बैंक बनाए - जिलाधिकारी

  1. सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों के खिलाफ एंटी भू माफिया के तहत कठोरतम कार्यवाही करते हुए उन्हें जेल भेजा जायेगा।
  2. सभी तहसीलों में भू माफियाओं को चिन्हित करते हुए उसकी सूची बनाई जाए।
  3. भू माफियाओं द्वारा किए गए कब्जों पर बुलडोजर चलाते हुए कब्जों को खाली कराना सुनिश्चित किया जाए।
  4. सभी विभाग अपनी अपनी भूमि पर किए गए कब्जों को खाली कराना सुनिश्चित करें किसी भी शासकीय भूमि पर कब्जे नहीं होने चाहिए। सभी विभाग यह सर्टिफिकेट दे कि उनकी भूमि पर कोई कब्जा नहीं है।
  5. जिला स्तरीय एंटी भू माफिया टास्क फोर्स की बैठक में 03 नवीन भू माफियाओं का चिन्हांकन किया गया । जिनके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने का प्रस्ताव किया गया। जिसके लिए प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
  6. बिंनगवा में बीएसीएल कंपनी द्वारा केडीए की सरकारी भूमि पर किए गए कब्जे के दृष्टिगत बृजेश सिंह पर प्रभावी कार्यवाही किए जाने का प्रस्ताव किया गया।
  7. श्रम विभाग तथा केडीए की भूमि पर कब्जा करने वाले शिवेंद्र सिंह सेंगर के खिलाफ कार्यवाही किए जाने का प्रस्ताव किया गया
  8. रेलवे की जमीन पर अवैध कब्जा के सम्बंध में एवं बिकरु काण्ड के सम्बन्ध में जयकांत बाजपेयी के खिलाफ एंटी भू माफिया के तहत कार्रवाई करने का प्रस्ताव किया गया।

लखनऊ, गुरुवार 05मई 2022 (सूवि) वैशाख मास शुक्ल पक्ष चतुर्थी तदुपरि पंचमी ग्रीष्म ऋतु २०७९ राक्षस नाम संवत्सर। उक्त निर्देश जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में एंटी भू माफिया जिला टास्क फोर्स की बैठक में दिए।

उन्होंने सभी उप जिलाधिकारी तहसील स्तर पर एंटी भू माफिया टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन करते हुए किए गए कब्जों को युद्ध स्तर पर खाली की रणनीति बनाते हुए कब्जों को खाली कराना सुनिश्चित किया जाए। किसी भी स्थिति में सरकारी भूमि पर कोई अवैध कब्जा नहीं होना चाहिए। 

जिलाधिकारी ने कहा कि कब्जा मुक्त कराये गए तालाब जो एनएचआई के करीब है ऐसे 75 तालाबों का अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत जीर्णोद्धार किया जाएगा जिसमें बिल्हौर नर्वल तथा घाटमपुर तहसील के एनएचआई के निकटतम तालाबों का जीर्णोद्धार करते हुए रमणीय स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉक्टर महेंद्र कुमार, पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर, पुलिस कमिश्नरेट तथा समस्त उप जिलाधिकारी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए प्रेक्षकगणों ने राजनैतिक दलों के साथ बैठक कर दिए दिशा-निर्देश
चित्र
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किये बाबा विश्वनाथ के दर्शन सभी के कल्याण के लिए की पूजा-अर्चना
चित्र
मुकुल सिंघल बने उत्तर प्रदेश राज्य सहकारी समिति निर्वाचन आयोग के नए चेयरमैन
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
भ्रष्ट पुलिस कर्मियों पर और प्रभावी कार्यवाही करें, भष्टाचार में लिप्त पाये जाने पर उन्हें बर्खास्त किया जाये - मुख्यमंत्री
चित्र