23 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए

कानपुर, गुरुवार 30जून 2022 (सूवि) आषाढ़ मास शुक्ल पक्ष प्रतिपदा ग्रीष्म ऋतु २०७९ राक्षस नाम संवत्सर। मुख्य विकास अधिकारी डॉ महेन्द्र कुमार द्वारा विकास भवन स्थित कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 23 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए।

अनुपस्थित पाए गए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस निर्गत कर जवाब मांगा गया है।

जिला ग्राम विकास विभाग अभिकरण से 3, जिला उद्यान कार्यालय से 4, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी कार्यालय ग्रामीण अभियंत्रण विभाग से 6, मत्स्य विभाग से एक सहकारिता से एक, लघु सिंचाई से चार कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। उपरोक्त के अतिरिक्त ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के कार्यालय में कार्यरत रुबीना शफीक तथा उदय नारायण मिश्र पत्रवाहक तथा मत्स्य विभाग के सतीश मछुआ के द्वारा उपस्थित पंजिका में फर्जी हस्ताक्षर किए गए थे, इनके विरुद्ध कठोर अनुशासनिक कार्यवाही किए जाने तथा उपस्थित पंजिका के कस्टोडियन स्थापना लिपिक के विरुद्ध भी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

जिला उद्यान अधिकारी सी पी अवस्थी, अनूप कुमार श्रीवास्तव परियोजना अधिकारी नेडा, संजीव कुमार जैन, अधिशाषी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग अनुपस्थित पाए गए।

टिप्पणियाँ