डा0 नवनीत सहगल की अध्यक्षता में यू0पी0 हैण्डीक्राफ्ट डेवलपमेंट एण्ड मार्केटिंग कारपोशन के निदेशक मण्डल की 199वीं बैठक

 

  1. निगम ने पिछले वर्ष के पहली त्रैमास की अपेक्षा इस वर्ष के पहले त्रैमास में दोगुना से अधिक का किया बिजनेस

  1. निगम का कारोबार 374.70 लाख रुपये से बढ़कर हुआ 718.50 लाख रुपये
  2. इण्डियन आयल कारपोशन के रिटेल आउट-लेट पर ओडीओपी कीओस्क संचालित कराये जाने संबंधी प्रस्ताव पर सहमति
  3. पायलेट प्रोजेक्ट के आधार विभूति खण्ड गोमतीगर तथा जियामऊ में आईओसी के रिटेल आउटलेट पर कीओस्क शुरू होगा
  4. ओडीओपी उत्पादों की वृहद स्तर पर ब्रांडिंग एवं विपणन के लिए मुख्य एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन एवं बस स्टेशन पर रिटेल स्टोर खोलने का निर्णय
  5. ओडीओपी स्टोर खोलने वाले लोगों को स्टोर के किराया पर मिलेगा इन्सेंटिव

लखनऊ, शनिवार 23जुलाई 2022 (सूवि) श्रावण मास कृष्ण पक्ष दसमी, वर्षा ऋतु २०७९ राक्षस नाम संवत्सर। अपर मुख्य सचिव, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम डा0 नवनीत सहगल ने आज कैसरबाग स्थित निर्यात प्रोत्साहन भवन में यू0पी0 हैण्डीक्राफ्ट डेवलपमेंट एण्ड मार्केटिंग कारपोशन के निदेशक मण्डल की 199वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि निगम ने पिछले वर्ष के पहली त्रैमास की अपेक्षा इस वर्ष के पहले त्रैमास में दोगुना से अधिक का बिजनेस किया है। 

अप्रैल से जून 2022 तक प्रथम त्रैमास में निगम द्वारा कुल 718.50 लाख रुपये का व्यवसाय किया गया, जबकि वर्ष 2021 के प्रथम त्रैमास में 374.70 लाख रुपये का बिजनेस हुआ था। उन्होंने निर्देश दिए कि इस वर्ष कम से कम 50 करोड़ का व्यवसाय निगम द्वारा किया जाना चाहिए। निगम के कार्यों में पूरी पारदर्शिता भी होनी चाहिए।

अपर मुख्य सचिव ने इण्डियन आयल कारपोशन (आईओसी) के रिटेल आउट-लेट पर ओडीओपी कीओस्क संचालित कराये जाने संबंधी प्रस्ताव पर सहमति प्रदान की। साथ ही निर्देश दिए कि पायलेट प्रोजेक्ट के आधार विभूति खण्ड गोमतीगर तथा जियामऊ में आईओसी के रिटेल आउटलेट पर कीओस्क शुरू कराया जाय। अगले माह के प्रथम सप्ताह में इसका उद्घाटन किया जायेगा। इसके साथ ही उन्होंने ओडीओपी उत्पादों की वृहद स्तर पर ब्रांडिंग एवं विपणन के लिए विभिन्न मुख्य एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन एवं बस स्टेशन पर रिटेल स्टोर खोले जाने का निर्णय लिया और उन्होंने कहा कि इन स्थलों पर ओडीओपी स्टोर खोलने वाले लोगों को स्टोर के किराया पर इन्सेंटिव भी दिया जायेगा।
बैठक में आयुक्त एवं निदेशक उद्योग श्री मनीष चौहान, प्रबंध निदेशक श्री प्रदीप कुमार, सहित निदेशक मण्डल के सदस्य उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
हर व्यक्ति को प्रत्येक दिन योग का अभ्यास करना चाहिए - दिनेश सिंह कुशवाहा
चित्र
अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ एंटी भू माफिया, गैंगस्टर आदि धाराओं में कठोरतम कार्यवाही के निर्देश
चित्र
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविध्यालय का डायट कानपुर देहात और डायट कानपुर नगर के साथ हुआ MoU
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
सभी मतदेय स्थलों में छाया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाओं हेतु रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए - जिलाधिकारी
चित्र