एयरपोर्ट के नवीन सिविल टर्मिनस का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर दिन-रात कराते हुए पूर्ण किया जाए - जिलाधिकारी

  1. टर्मिनल को हाईवे से जोड़ने वाले मार्ग का कार्य तेजी से पूर्ण कराया जाए और किए गए कार्य की मॉनिटरिंग हेतु ड्रोन कैमरे से वीडियो फोटोग्राफी कराने के निर्देश दिए।
  2. सभी विभाग आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए कार्य को संपादित करें यदि कोई समस्या आए तो तत्काल अवगत कराएं 
  3. किसी भी स्थिति में निर्माण कार्य रुकना नही चाहिए।

कानपुर, शनिवार 30जुलाई 2022 (सूवि) श्रावण मास शुक्ल पक्ष द्वितीया, वर्षा ऋतु २०७९ राक्षस नाम संवत्सर। उक्त निर्देश आज जिलाधिकारी विशाख जी ने कलेक्ट्रेट सभागार में चकेरी एयरपोर्ट के न्यू टर्मिनल बिल्डिंग के निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए समस्त संबंधित अधिकारियों को दिए।

जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त कार्य युद्ध स्तर पर पूर्ण किया जाए समस्त विभाग आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए कार्य को गति दें यदि किसी कार्य से कोई समस्या आती है तो तत्काल अवगत कराए । उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्थिति में दिन रात कार्य पूर्ण किया जाना है इसके लिए समस्त विभाग अपने-अपने कार्यों को तेजी से पूर्ण कराएं और किए गए कार्य की फोटोग्राफ्स भी उपलब्ध कराएं। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि हाईवे से टर्मिनल के मार्ग को पूर्ण कराने में जो भी बाधाएं आ रही हैं उसको दूर कराते हुए सड़क निर्माण कार्य किया जाए। अबतक किए गए कार्य की ड्रोन से वीडियोग्राफी फोटोग्राफी उपलब्ध कराई जाए और प्रत्येक सप्ताह कार्य कितना हुआ है ड्रोन की फोटोग्राफी वीडियोग्राफी उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए।

बैठक में अपर जिलाधिकारी भू अध्याप्ति सत्येंद्र कुमार, ग्रुप कैप्टन मोहित चतुर्वेदी एयर फोर्स स्टेशन, केस्को, लोक निर्माण विभाग समेत सभी अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
हर व्यक्ति को प्रत्येक दिन योग का अभ्यास करना चाहिए - दिनेश सिंह कुशवाहा
चित्र
अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ एंटी भू माफिया, गैंगस्टर आदि धाराओं में कठोरतम कार्यवाही के निर्देश
चित्र
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविध्यालय का डायट कानपुर देहात और डायट कानपुर नगर के साथ हुआ MoU
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
सभी मतदेय स्थलों में छाया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाओं हेतु रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए - जिलाधिकारी
चित्र