- शिक्षक निर्वाचन 2023 के लिए भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ ने कमर कसी
- फॉर्म 19 की बारीकियों को बताते हुए अधिकाधिक फॉर्म भरवाने की बात कही
- आरके मिशन हायर सेकेंडरी स्कूल की अनुदान वापसी की समस्या को क्षेत्रीय संयोजक शैलेंद्र द्विवेदी ने मंच से उठाया
कानपुर, रविवार 28अगस्त 2022 भाद्रपद मास शुक्ल पक्ष प्रतिपदा, शरद ऋतु २०७९ राक्षस नाम संवत्सर। शिक्षक एमएलसी पर होने वाले चुनाव आगामी 2023 जनवरी में होने हैं। स्नातक एमएलसी सीट पहले से ही भाजपा के पास है। शिक्षक- स्नातक की एमएलसी सीटों पर आगामी चुनाव को देखते हुए तैयारी तेज कर दी गई है।
इसी क्रम में जय नारायण विद्या मंदिर विकास नगर इंटर कॉलेज के सभागार में दो बैठकें आयोजित हुई जिसमें से एक बैठक में शिक्षक निर्वाचन के अंतर्गत आने वाले तीनों जिले कानपुर नगर, देहात व उन्नाव के जिला संयोजक, सहसंयोजक सम्मिलित हुए।
बैठक को प्रदेश संयोजक शिक्षक प्रकोष्ठ व मेरठ से एमएलसी श्रीचंद शर्मा एवं प्रदेश सह संयोजक शिक्षक प्रकोष्ठ व लखनऊ से शिक्षक एमएलसी उमेश द्विवेदी ने संबोधित किया। प्रदेश संयोजक श्री शर्मा ने बैठक को संबोधित करते हुए सभी से अधिक से अधिक फार्म भरवाने व मतदाता बनाने की अपील की इसे जन जागरण अभियान के अंतर्गत लिया जाए। उन्होंने भाजपा सरकार द्वारा शिक्षा व शिक्षकों व छात्रों के हित में उठाए गए का प्रभावी निर्णयों की जानकारी दी और सभी संयोजकों एवम सह संयोजकों से अपेक्षा की कि वे सरकार द्वारा उठाए गए हितकारी कदमों की जानकारी सामान्य रूप से शिक्षकों के विद्यालयों में जा कर दें साथ ही प्रदेश सह संयोजक एमएलसी उमेश द्विवेदी ने कार्यकर्ताओं को जीतने का मूल मंत्र बताया उन्होंने फॉर्म 19 की बारीकियों को बताते हुए अधिकाधिक फॉर्म भरवाने की बात कही इसके पश्चात सभागार में आयोजित बैठक में वित्त विहीन शिक्षकों, तदर्थ शिक्षकों व व्यवसायिक शिक्षकों एवं पब्लिक स्कूल के शिक्षकों की समस्याओं पर खुली चर्चा हुई।
दोनों एमएलसी ने सभी समस्याओं पर जवाब देते हुए बताया कि वह मुख्यमंत्री जी के समक्ष समस्याओं को प्रस्तुत करते हुए हल कराने का प्रयास करेंगे। आरके मिशन हायर सेकेंडरी स्कूल की अनुदान वापसी की समस्या को क्षेत्रीय संयोजक शैलेंद्र द्विवेदी ने मंच से उठाया सभी शिक्षकों के साथ दोनों एमएलसी को ज्ञापन भी सौंपा और उन्हें आरटीई की समस्याओं की वास्तविकता से अवगत कराया। बैठक की अध्यक्षता दिलीप सरदेसाई संगठन मंत्री तथा संचालन शैलेंद्र द्विवेदी ने किया।
बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थिति सुस्मित मिश्रा प्रबंधक एचएन मिश्रा इंटरनेशनल कॉलेज, प्रसून अग्निहोत्री कैलाश सरस्वती इंटर कॉलेज, सुनील कुमार मिश्रा, डॉ संत कुमार द्विवेदी, राहुल कुमार मिश्रा जिला संयोजक प्रबुद्ध प्रकोष्ठ भाजपा, विपिन कोशिक, डॉक्टर मनोज अवस्थी, परमानंद शुक्ला जिला संयोजक शिक्षक प्रकोष्ठ भाजपा, शैलेन्द्र अवस्थी, अनुराग कटियार, ज्ञानेंद्र गुप्ता, रोहित कन्नौजिया, सोहन लाल, बंसीधर, बृजेश शुक्ला, राकेश मिश्रा, जय श्री मठपाल, केके शर्मा, चंद्रदीप यादव, ओम तिवारी, सुरेश चंद्र मिश्रा, बृजभूषण मिश्रा, प्रताप सिंह आदि समेत सैकड़ों शिक्षक कार्यकर्ता रहे।
addComments
एक टिप्पणी भेजें