राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 91 अलीगढ़- कानपुर चौड़ीकरण और रिंग रोड के लिए समीक्षा - जिलाधिकारी

कानपुर, मंगलवार 20सितम्बर 2022 (सूवि) आश्विन मास कृष्ण पक्ष दसमी, शरद ऋतु २०७९ राक्षस नाम संवत्सर। जिलाधिकारी विशाख जी0 की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में केंद्र एवं राज्य सरकार की परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की गई।

बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 91 अलीगढ़- कानपुर चौड़ीकरण, डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के अंतर्गत जनपद कानपुर नगर में अर्जित/ क्रय की जा रही भूमि की वर्तमान स्थिति की समीक्षा, रेलवे ऊपर गामी सेतु करबिगवां, डेडीकेटेड फ्रंट कॉरिडोर परियोजना (लॉजिस्टिक पार्क) हेतु अर्जित की गई भूमि की वर्तमान स्थिति एवं रिंग रोड की समीक्षा की।

समीक्षा के काल खंड में उन्होंने समस्त संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि भूमि अधिग्रहण करने में जो समस्या आ रही है या जिन स्थानों पर कार्य किया जा रहा है उसमें किसी प्रकार की समस्या आती है तो तत्काल संबंधित एसडीएम, अपर जिलाधिकारी भू अध्याप्ति एवं मुझे स्वयं अवगत कराएं ताकि आ रही बाधाओं को तत्काल निस्तारित करते हुए कार्य को तेजी से पूर्ण किया जाए। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग 91 अलीगढ़ / कानपुर मार्ग की समीक्षा करते हुए संबंधित कार्यदाई संस्था के अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि जिन स्थानों पर भूमि अधिग्रहण का कार्य किया जा चुका है तत्काल उन स्थानों पर कार्य कराना सुनिश्चित करें।

उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि उत्तरीपुरा बिल्हौर बायपास का कार्य प्रत्येक दशा में नवंबर माह में पूर्ण करें तथा चौबेपुर, शिवराजपुर बाईपास का कार्य जनवरी 2023 तक प्रत्येक स्थिति में पूर्ण करें। साथ ही उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक स्थिति में सर्विस रोड का कार्य गुणवत्तापूर्ण किया जाए ताकि यातायात सुगम चलता रहे। जिलाधिकारी ने रेलवे ऊपर गांधी सेतु 67 करबिगवां के कार्य की समीक्षा की। समीक्षा में यह पाया गया कि करबिगवां रेलवे उपरगामी सेतु निर्माण कार्य बहुत ही धीमी गति से चल रहा है इस पर जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्था को निर्देशित करते हुए कहा कि मजदूरों की संख्या बढाते हुए युद्ध स्तर पर कार्य पूर्ण कराने के कड़े कराने के कड़े निर्देश दिए।

बैठक में अपर जिलाधिकारी भू अध्याप्ति सत्येंद्र कुमार, उप जिलाधिकारी नर्वल, उप जिलाधिकारी बिल्हौर, उप जिलाधिकारी घाटमपुर, पी 0 डी0 एनएचएआई, लोक निर्माण विभाग तथा समस्त संबंधित कार्य संस्था के प्रतिनिधिप उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
हर व्यक्ति को प्रत्येक दिन योग का अभ्यास करना चाहिए - दिनेश सिंह कुशवाहा
चित्र
अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ एंटी भू माफिया, गैंगस्टर आदि धाराओं में कठोरतम कार्यवाही के निर्देश
चित्र
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविध्यालय का डायट कानपुर देहात और डायट कानपुर नगर के साथ हुआ MoU
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
सभी मतदेय स्थलों में छाया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाओं हेतु रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए - जिलाधिकारी
चित्र