विकास दुबे की एक और संपत्ति आज सम्बद्ध (Attach) करने की कार्यवाही सम्पादित की गयी

कानपुर, शनिवार 24सितम्बर 2022 (सूवि) आश्विन मास कृष्ण पक्ष चतुर्दशी, शरद ऋतु २०७९ राक्षस नाम संवत्सर। दिनांक 02/03-7-2020 की रात्रि ग्राम बिकरू थाना चौबेपुर, कानपुर नगर में घटित घटना के मुख्य अभियुक्त मृतक विकास दुबे एवं उसके परिजन तथा रिश्तेदारों की चल-अचल सम्पत्तियों को सम्बद्ध (Attach) करने सम्बन्धी पूर्व में जिलाधिकारी, कानपुर नगर के स्तर से गिरोहबन्द निवारण अधिनियम के अंतर्गत निर्गत आदेश में जनपद कानपुर नगर स्थित अवशेष एक सम्पत्ति मकान न0 122/400 हरिहरनाथ शास्त्री नगर, कानपुर नगर रकबा 185.61 वर्गमी, जो मा0 उच्च न्यायालय में वाद दाखिल होने के कारण सम्बद्ध (Attach) नही की जा सकी थी।

जिला मजिस्ट्रेट, कानपुर नगर द्वारा मा0 उच्च न्यायालय में योजित वाद में दिये गये निर्देशों के क्रम में प्रस्तुत प्रत्यावेदन को निरस्त करते हुए निस्तारित कर दिया गया।

उक्त आदेश के अनुपालन में तहसीलदार बिल्हौर, कानपुर नगर द्वारा आज दिनांक 24/9/2022 को प्रश्नगत सम्पत्ति म0न0 122/400 हरिहरनाथ शास्त्री नगर, कानपुर नगर रकबा 185.61 वर्गमी0 को सम्बद्ध (Attach) करने की कार्यवाही सम्पादित की गयी।

टिप्पणियाँ
Popular posts
हर व्यक्ति को प्रत्येक दिन योग का अभ्यास करना चाहिए - दिनेश सिंह कुशवाहा
चित्र
अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ एंटी भू माफिया, गैंगस्टर आदि धाराओं में कठोरतम कार्यवाही के निर्देश
चित्र
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविध्यालय का डायट कानपुर देहात और डायट कानपुर नगर के साथ हुआ MoU
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
सभी मतदेय स्थलों में छाया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाओं हेतु रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए - जिलाधिकारी
चित्र