उच्च अधिकारी नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये

  • विद्युत समाधान सप्ताह की मॉनीटरिंग 
  • उच्च अधिकारी नियुक्त किये गये नोडल अधिकारी

लखनऊ, रविवार 11सितम्बर 2022 (सूवि) आश्विन मास कृष्ण पक्ष प्रतिपदा, शरद ऋतु २०७९ राक्षस नाम संवत्सर।  प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए0के0 शर्मा के निर्देशों के क्रम में सभी 33/11 के0वी0 के विद्युत उपकेन्द्रों पर आयोजित होने वाले विद्युत समाधान सप्ताह की मानिटरिंग के लिए विभाग के उच्च अधिकारीयों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया हैं।

इसमें जनपद सोनभद्र में पी0 गुरू प्रसाद प्रबंध निदेशक, जनपद गाजीपुर में पंकज कुमार प्रबंध निदेशक, जनपद रायबरेली में कमलेश बहादुर निदेशक (सीपी), जनपद गोण्डा में मृगांक शेखर दास भट्ट मिश्रा निदेशक (का0प्र0 एवं प्रशा0), जनपद एटा में संजय कुमार दत्त निदेशक (प्रोजेक्ट एवं वाणिज्य), जनपद कुशीनगर में राजीव कुमार निदेशक (कार्य एवं प्रोजेक्ट), जनपद मऊ में पियूष गर्ग निदेशक (ऑपरेशन), जनपद आजमगढ़ में राकेश प्रसाद निदेशक (का0प्रा0 एवं प्रशा0), जनपद बहराइच में सर्वजीत घोष निदेशक (आई0टी0), जनपद प्रयागराज में बी0बी0 राय मुख्य अभियन्ता (रेस्पो), जनपद मैनपुरी में आशीष अस्थाना मुख्य अभियन्ता (डी0एस0एम0), जनपद अमरोहा में सी0पी0 यादव मुख्य अभियन्ता (सी0एम0यू0डी0), जनपद मुजफ्फरनगर में दीपक रायजादा मुख्य अभियन्ता (पी0पी0ए0), जनपद चित्रकूट में जे0पी0एस0 गंगवार मुख्य अभियन्ता (जल विद्युत), जनपद बदायूं में अजय अग्रवाल मुख्य अभियन्ता (वाणिज्य) तथा जनपद खीरी में सी0वी0एस0 गौतम मुख्य अभियन्ता (वाणिज्य) को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

यह सभी नोडल अधिकारी विद्युत समाधान दिवस में आयोजित होने वाले शिविरों का दो दिन भ्रमण कर वहां आने वाले उपभोक्ताओं की समस्याओं का निराकरण कराना सुनिश्चित करेंगे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
हर व्यक्ति को प्रत्येक दिन योग का अभ्यास करना चाहिए - दिनेश सिंह कुशवाहा
चित्र
अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ एंटी भू माफिया, गैंगस्टर आदि धाराओं में कठोरतम कार्यवाही के निर्देश
चित्र
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविध्यालय का डायट कानपुर देहात और डायट कानपुर नगर के साथ हुआ MoU
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
सभी मतदेय स्थलों में छाया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाओं हेतु रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए - जिलाधिकारी
चित्र