जिला स्तरीय अधिकारी को एक सप्ताह में कम से कम 3 कार्यो का निरीक्षण करना आवश्यक

कानपुर, गुरुवार 13अक्टूबर 2022 (सूवि) कार्तिक मास कृष्ण पक्ष चतुर्थी, शरद ऋतु २०७९ राक्षस नाम संवत्सर।  जिलाधिकारी विशाख जी0 की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्य की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में चल रहे समस्त विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण समस्त जिला स्तरीय अधिकारी द्वारा सुनिश्चित किया जाए। 

इस कार्य के लिए प्रत्येक जिला स्तरीय अधिकारी को एक सप्ताह में कम से कम 3 कार्यो का निरीक्षण करना आवश्यक है। जिसकी निरीक्षण आख्या जिला विकास अधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

समीक्षा में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यों में धीमी गति से कार्य करने पर अपने कार्यो में रुचि न लेने वाले अधिशासी अभियंता प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समस्त सड़कों का निर्माण युद्धस्तर पर पूर्ण किया जाए। बैठक में "हर घर नल से जल" योजना की समीक्षा के दौरान यह पाया गया की जनपद में विगत माह में कार्य की प्रगति संतोषजनक नहीं है ,जिस पर अधिशासी अभियंता जल निगम को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिए। उन्होंने "हर घर नल से जल" योजना के कार्य को तेजी से पूर्ण किए जाने के निर्देश देते हुए कार्य की प्रगति रिपोर्ट साप्ताहिक रूप में मुख्य विकास अधिकारी को प्रस्तुत किए जाने के निर्देश दिए।

बैठक में उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत भवनों में ग्राम पंचायत सहायको के माध्यम से ऑनलाइन सेवाएं प्रदान किए जाने के संबंध में शासन द्वारा निर्गत दिशा निर्देशों का क्रियान्वयन सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए और सभी ग्राम पंचायत सहायकों की ट्रेनिंग कराते हुए समस्त ब्लॉकों में जल्द से जल्द जन सुविधा केंद्र खोलने के निर्देश दिए ताकि शासन की लाभकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों तक आसानी से पहुच सकें। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, दिव्यांग जन कल्याण अधिकारी एवं जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के द्वारा प्रत्येक ब्लॉक में अपनी-अपनी विभागीय पेंशन योजनाओं से पात्र व्यक्तियों का साधन सुनिश्चित किए जाने हेतु बैठक किया जाए। इस हेतु रोस्टर निर्गत करते हुए मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया।

जिलाधिकारी ने बरसात के उपरांत क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की मरम्मत एवं गड्ढा मुक्त कराने के संबंध में लोक निर्माण विभाग, नगर निगम, सिंचाई विभाग, केडीए, यूपीएसआईडीसी, आदि अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों।

निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त विभाग अपनी-अपनी क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत का कार्य तत्काल आरंभ करें एवं उन्हें मोटरेबल करते हुए उनको गड्ढा मुक्त कराना सुनिश्चित करें। बैठक में उन्होंने समस्त संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक दशा में संपूर्ण जनपद की सड़कों को 15 नवंबर तक पूर्ण रूप से गड्ढा मुक्त करना सुनिश्चित करें। जिसकी विस्तृत कार्य योजना बनाते हुए युद्ध स्तर पर कार्य प्रारंभ कराए। उन्होंने कहा कि जिन विभागों द्वारा टेंडर का कार्य किया जाना है तत्काल समस्त विभाग टेंडर का कार्य सुनिश्चित करते हुए कार्य प्रारंभ कराएं।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुधीर कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन समस्त खंड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
हर व्यक्ति को प्रत्येक दिन योग का अभ्यास करना चाहिए - दिनेश सिंह कुशवाहा
चित्र
अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ एंटी भू माफिया, गैंगस्टर आदि धाराओं में कठोरतम कार्यवाही के निर्देश
चित्र
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविध्यालय का डायट कानपुर देहात और डायट कानपुर नगर के साथ हुआ MoU
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
सभी मतदेय स्थलों में छाया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाओं हेतु रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए - जिलाधिकारी
चित्र