सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, बांदा निलम्बित

  1. प्रभारी क्षेत्रीय प्रबंधक चित्रकूटधाम को चेतावनी
  2. श्री गौतम को अपने दायित्वों के निर्वहन में घोर उदासीनता आदि गंभीर आरोपों के लिए निलंबित किया गया

लखनऊ, गुरुवार 24नवम्बर 2022 (सूवि) मार्गशीर्ष मास शुक्ल पक्ष प्रतिपदा, हेमन्त ऋतु २०७९ राक्षस नाम संवत्सर। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के एम.डी. संजय कुमार ने गौतम कुमार सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बांदा को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है।

श्री गौतम को अपने दायित्वों के निर्वहन में घोर उदासीनता बरतने, डिपो में भ्रष्टाचार बढ़ाने, परिवेक्षीय नियंत्रण शिथिल रखने, मुख्यालय द्वारा दिये गये आदेशों एवं निर्देशों की अवहेलना करना, परिवहन निगम की छवि धूमिल करने तथा परिवहन निगम अधिकारी सेवा (सामान्य) विनियमावली 1988 का उल्लंघन करने आदि गंभीर आरोपों के अंतर्गत अनुशासनिक कार्यवाही करते हुए निलम्बित कर दिया गया है।

एक अन्य प्रकरण में चित्रकूट धाम डिपो के प्रभारी क्षेत्रीय प्रबंधक राजीव कुमार शर्मा को लापरवाही बरतने के एवज में कठोर चेतावनी दी है, जिससे कि भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति न हो। श्री शर्मा ने बांदा डिपो की बस संख्या यूपी-90टी-1074 में कार्यरत परिचालक द्वारा की गयी यात्रियों के साथ अभद्रता एवं सरकारी कार्य में व्यवधान का संज्ञान नहीं लिया गया। इससे निगम की छवि धूमिल होने के साथ-साथ राजस्व पर भी असर पड़ा है।

अरविन्द मिश्रा यातायात अधीक्षक, मुख्यालय चेकिंग दल, प्रयागराज क्षेत्र द्वारा चेकिंग के समय परिचालक ने व्यवधान उत्पन्न किया। परिचालक ने ई०टी०एम मशीन एवं ई०टी०एम० स्लिप छीन लिये और नन्दलाल पाल, सहायक यातायात निरीक्षक की डायरी छीनकर मारते हुए बस में बैठाकर चित्रकूट की तरफ लेकर चले गये। प्रकरण की गंभीरता के दृष्टिगत कार्यवाही करने/कराये जाने के विशेष प्रयास नहीं किये गये।

टिप्पणियाँ
Popular posts
जन्मोत्सव श्रीरामलला के गर्भगृह मंदिर में होगा
चित्र
खेल मंत्री एवं अपर मुख्य सचिव ने इकाना स्टेडियम में आईपीएल की तैयारियों का लिया जायजा
चित्र
जनपद उन्नाव में अजनैन-मोहान रोड पर लखनऊ-कानपुर रेल सेक्शन के रेल संपार संख्या-23 पर 2 लेन आर0ओ0बी0 के निर्माण हेतु 41 करोड़ 67 लाख 30 हजार रुपए स्वीकृत
चित्र
जनपद लखनऊ के प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने आज नगर निगम लखनऊ के विभिन्न वार्ड/क्षेत्रों का किया निरीक्षण
चित्र
परिवहन मंत्री ने कोहरे के दृष्टिगत सुरक्षित यात्रा हेतु निगम के अधिकारियों को दिये निर्देश
चित्र