- विकास व निर्माण कार्यों का करेंगे स्थलीय निरीक्षण
- जनता की समस्यायों का करेंगे निदान
- सोशल सेक्टर की योजनाओं के क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत को भी परखेंगे
लखनऊ, गुरुवार 12जनवरी 2023 (सूवि) माघ मास कृष्ण पक्ष पंचमी, शिशिर ऋतु २०७९ राक्षस नाम संवत्सर। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को (13जनवरी) को आगरा व फिरोजाबाद में ग्राम चौपाल करेंगे श्री मौर्य विकास व निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करने के साथ ही जनता की समस्यायों का निदान करेंगे और सोशल सेक्टर की योजनाओं के क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत को भी परखेंगे।
श्री मौर्य जनपद आगरा के वि०खं०-बरौली अहीर की ग्राम पंचायत बमरौली कटारा, का निरीक्षण एवं तदोपरान्त ग्राम चौपाल करेंगे। यही पंचायत घर का उद्घाटन करेंगे। उसके बाद जनपद फिरोजाबाद के वि०खं०-टूण्डला, की ग्राम पंचायत कोटकी, का निरीक्षण, तदोपरान्त ग्राम चौपाल में प्रतिभाग करेंगे।
addComments
एक टिप्पणी भेजें