गर्भवती महिलायों को बांटा गया कम्बल

  1. बिरला कार्पोरेशन लिमिटेड ने महिलाओं को दिया कम्बल
  2. जाड़े में इसी प्रकार अन्य ब्लॉक में भी बांटे जाएंगे कंबल

रायबरेली, शनिवार 14जनवरी 2023 (सूवि) माघ मास कृष्ण पक्ष सप्तमी, शिशिर ऋतु २०७९ राक्षस नाम संवत्सर। समग्र ग्राम योजना अंतर्गत बिरला कारपोरेशन अपने इकाई के लगभग 20 किलोमीटर दूर तक स्कूल व आगन वाड़ी केन्द्रों, ग्राम प्रधान आदि के साथ कई प्रकार की योजनाये विश्वास संस्थान के साथ मिलकर संचालित कर रहा है। 

जैसे गर्भवती महिला को पोषण सामग्री वितरण, सैम मैंम बच्चो के लिए पोषण सामग्री, सिलाई प्रशिक्षण, स्वस्थ शिविर, किशोरी बालिकाओ के लिये स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा पर कार्यक्रम आदि उक्त क्रम में अगंनवाडी केंद्र रसेहता में निकट के अन्य केंद्र जैसे बिंदा सिंह का पुरवा, रसेहता सेकेंड से चयनित 17 गर्भवती महिलाओ व रसेहता गावं के 12 जरूरतमंद परिवारों को कम्बल वितरित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम में ठण्ड से बचने के उपायों के बारे में भी बताया गया कि ठण्ड लगने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह ले व दवा का नियमित सेवन करे कार्यक्रम में आगे बिरला कारपोरेशन लिमिटेड की सुश्री पुष्पांजलि ने बताया कि बिरला द्वारा इस तरह के कार्यक्रम आगामी दिनों में अगंनवाडी केंद्र हरदासपुर, चक्लोह्राहर, सरवा आदि स्थानों में जरूरतमंद परिवारों को कम्बल वितरण होता रहेगा लाभार्थी पुष्पा देवी ने कहा कि कम्बल पा के हमारे परिवार को ठण्ड से बचने में सहायता मिलेगी जहां बिरला परिवार से एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे वही विश्वास संस्थान से विकास बाजपेयी प्रशांत शुक्ला, क्षमा एवं अगंनवाडी कार्यकत्री सुमन सिंह सहायिका तारा देवी व लाभार्थियों में सावित्री, सोनी, रीता देवी, पुष्पा, साधना, अनीता, अन्जू शांति आदि में कम्बल पाकर बहुत ही हर्ष व्यक्त किया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
हर व्यक्ति को प्रत्येक दिन योग का अभ्यास करना चाहिए - दिनेश सिंह कुशवाहा
चित्र
अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ एंटी भू माफिया, गैंगस्टर आदि धाराओं में कठोरतम कार्यवाही के निर्देश
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविध्यालय का डायट कानपुर देहात और डायट कानपुर नगर के साथ हुआ MoU
चित्र
सभी मतदेय स्थलों में छाया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाओं हेतु रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए - जिलाधिकारी
चित्र