जनता के द्वार पहुंचे सांसद पचौरी - हुई चाय पर चर्चा, चौपाल लगा कर सुनी जन समस्याएँ

  1. ग्वालटोली स्थित मलीन बस्तियों में स्मार्ट सिटी के तहत होरहे विकास कार्यो काम किया औचक निरीक्षण
  2. बोले सांसद : विपक्षी पार्टियों के झांसे में ना आये - बर्गलाने वालों का मुँह जनता करेगी काला
  3. मकबरा निवासी टीवी रोगी गोद ली बेटी सबा परवीन का भी पूंछा हाल : जल्द मकान दिलाने का दिया भरोसा 

कानपुर नगर। मंगलवार 17जनवरी 2023 माघ मास कृष्ण पक्ष दसमी, शिशिर ऋतु २०७९ राक्षस नाम संवत्सर। उत्तर प्रदेश में पहली बार कानपुर में मलिन बस्तियों के विकास का खांका खीचा जा रहा है जिसका श्रेय नगर सांसद सत्यदेव पचौरी को जाता है अपनी लोकसभा मे विकास की गंगा बहाने के लिए सांसद पचौरी जी-जान से लगे हुए फिर चाहे वो प्रदेश की पहली वार्ड मित्र योजना हो या नगर मे 9 मलिन बस्तियों मे विकास की राह बनाने की।

पिछले 2 माह पूर्व शहर की 9 मलिन बस्तियों मे 5 बस्तियों मे सवा 4 करोड़ से शिलान्यास कर बिजली पानी सीवर व रोड व्यवस्था को दुरुस्थ करने की शुरुआत की।

इसी कड़ी मे स्मार्ट सिटी द्वारा हो रहे विकास कार्यो का औचक निरीक्षण करने मंगलवार को वार्ड 75 सूटर् गंज ग्वालटोली अंतर्गत मक़बरा मलिन् बस्ती व वार्ड 4 ग्वालटोली स्थित 12 /480 मलीन बस्ती मे हो रहे विकास कार्य की प्रगति का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे। जहाँ उन्होंने पूर्व सुनियोजित कार्यक्रम के अंतर्गत "सांसद आपके द्वार" कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनमानस के साथ बैठ "चाय पर चर्चा" कर जनता की समस्याएं भी सुनी तो वही उसका तत्वरित समाधान भी कर दिया।

मलिन बस्तियों के विकास कार्यो के निरीक्षण के काल खंड में क्या बोले सांसद पचौरी

स्मार्ट सिटी द्वारा होरहे विकास कार्यो का निरीक्षण करने पहुंचे सांसद पचौरी ने जानता संग चाय पर चर्चा के दौरान कहा की हर गरीब को उसका हक़ मिले हर नगर गली मोहल्ले में विकास की गंगा बहे ऐसी ही सरकार की मंशा है ओर सरकार की उन् कल्याण कारी योजनाओ को घर-घर पहुँचाना जनप्रतिनिधियो को जिम्मेदारी है । पर विरोधी पार्टी के लोग ऐसा होने नही देना चाहते है वो विरोध के साथ छलावा भी करते है ऐसे लोगो का काला जानता को ही काला करना होगा जनता से अच्छा जवाव कोई नही दे सकता यह बात ग्वालटोली मक़बरा में जनता की शिकायत पर सांसद ने कही। क्षेत्रीय जनता की शिकायत थी की। आज तक विकास के नाम पर मक़बरा अछूता रहा है पर सांसद की पहल पर जब मलिन बस्तियों का कार्य स्मार्ट सिटी कर रही है तो सूटर गंज वार्ड का पार्षद जो की दूसरी पार्टी के है ने स्मार्ट सिटी योजना के शिलान्यास के बाद खुद नारियल् फोड़ कर इन कार्यो को खुद् के द्वारा कराने की बात कहकर जनता को बरगला रहे है जिसका क्षेत्रीय जनता द्वारा विरोध् किया गया ओर इस बावत निर्माण कार्य कर खुदायी करवा रहे ठेकेदार को बुलाकर जनता की शिकायत पर डांट भी लगायी । 

मकबरा निवासी गोद ली बेटी का पूंछा हाल! शीघ्र होगी सिर पर छत भी

मकबरा निवासी टीवी रोग से ग्रसित गोद ली हुई एक अनाथ् गरीब बेटी सबा परवीन का हाल जानने भी सांसद पचौरी पहुंचे उन्होने बेटी का हाल चाल के साथ उसके स्वस्थ के बारे में भी पूंछा , जिस पर मासूम बेटी. सबा ने माइक हाथ में लेकर सांसद काम धन्यवाद दिया और् कहा की मुझ अनाथ के माता पिता नही घर नही खाने को रोटी नही पर आप ने मुझे सहारा देकर मेरा व छोटे भाई का निशुल्क इलाज करवाया है जिसके कहा हमेशा उनकी आभारी रहेगी । इस पर सांसद ने 

ताजीवन उसकी पढ़ाई लिखाई खाने व कपड़े का जिम्मा उठाने के साथ ही जल्द उसे मकान दिलाने का दिया भरोषा दिलाया ।जिस बात को सुनकर उस मासूम् बेटी की खुशी ठिकाना नही रहा ओर वावुक होगयी ओर सांसद का धन्यवाद भी दिया।

वार्ड 4 ग्वालटोली अहिराना 12/480 मलीन बस्ती में निरीक्षण की घड़ी में सांसद ने सुनी - जनता के मन की बात पर लगायी पार्षद की क्लास

वार्ड 4 - ग्वालटोली अहिराना स्थित् 12/480 मलीन बस्ती में स्मार्ट सिटी द्वारा होरहे विकास कार्यो का औचक निरीक्षण कें दौरान सांसद ने चौपाल लगा कर आम् जनता की शिकायतें सुनी ...क्षेत्रीय जनमानस का आरोप था की वार्ड की पार्षद कभी इन संकरी गलियों में नही आती इसलिए उन्हे सरकार की विकास शील योजनाओ पर भरोशा नही रहा। जिस पर जनता से जन संवाद स्थापित कर् उन्हे पूर्ण भरोषा दिलाते हुए सांसद पचौरी ने कहा की सरकार चाहती है की जन जन तक विकास् की हर् योजनाये पहुंचे इसलिए मैने वार्ड मित्र योजना भी शुरु की है ताकि विकास् कि राह आसान् हो ओर् आपकी शिकायते ओर उनका त्वरित समाधान भी होसके। आज इसीलिए बिन बुलाये भी आपके द्वार आया हुं मुझे चुनाव हुई लड़ना मुझे विकास अन्तिम् छोर तक आप सभी के द्वार तक पहुँचाना है । वार्ड 4 की पार्षद पर जनमानस के आक्रोश पर उन्होंने पार्षद की भी डांट लगायी ओर जनता से बोले अब कोई दिक्कत हो मै 24 घंटे हाजिर हुं फोन पर समस्या ले बावत सूचना दे। इस दौरान उन्होंने सीसामऊ नाले से जुड़े खलासी लाइन के बड़े नाले का भी निरीक्षण किया ओर जनता की शिकायत का समाधान करते हुए जल्द बड़े नाले पर जाल लगवाने के लिए कहा ताकि अक्सर इस नाले में अनजाने में गिरकर आवारा जानवरो की असमय मौत को रोका जासके । साथ उन्होने क्षेत्रीय जनता को कहा की आप सभी के किये प्रदेश में पहली बार मलिन बस्ती के विकास का खांका मैने खींचा है ताकि सरकार की विकास को राह आप सभी के दरवाजो से होकर गुजरे जिस्मे आप सभी काम जन सहयोग भी चाहिए होगा जल्द ही क्षेत्र वासियो को बिजली पानी व सीवर से होने वाली दिक्क़तो से निजात मिल जाएगी । पर सरकार पर विश्वास रखे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
हर व्यक्ति को प्रत्येक दिन योग का अभ्यास करना चाहिए - दिनेश सिंह कुशवाहा
चित्र
अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ एंटी भू माफिया, गैंगस्टर आदि धाराओं में कठोरतम कार्यवाही के निर्देश
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविध्यालय का डायट कानपुर देहात और डायट कानपुर नगर के साथ हुआ MoU
चित्र
सभी मतदेय स्थलों में छाया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाओं हेतु रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए - जिलाधिकारी
चित्र