चोरी छिपे बिजली का उपभोग करने वालो को चिन्हित कर उपभोक्ता बनाया जाय

  1. ऊर्जा मंत्री ए0के0 शर्मा ने अलीगढ़ ज़िले के जट्टारी उपकेन्द्र का किया निरीक्षण
  2. उपभोक्ता अपना संपर्क नम्बर व ईमेल आईडी देकर विद्युत व्यवस्था को और आसान व बेहतर बनाने में सहयोग करें
  3. इस व्यवस्था से उपभोक्ताओं को सही समय पर बिल, विद्युत विच्छेदन, ट्रिपिंग, अभियानों व कैंपों की जानकारी मिलेंगी और शिकायतों के निस्तारण में भी आसानी होगी

लखनऊ, सोमवार 06फरवरी 2023 (सूवि) फाल्गुन मास कृष्ण पक्ष प्रतिपदा, शिशिर ऋतु २०७९ राक्षस नाम संवत्सर। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए0के0 शर्मा जी ने अपने आगरा-मथुरा दौरे के दौरान आज अलीगढ़ के जट्टारी उपकेंद्र का निरीक्षण किया।

स्थानीय लोगों से मुलाक़ात की और उपभोक्ताओं की समस्याओं को सुना। उपस्थित जनसमूह को उन्होंने केवाईसी अभियान के बारे में जानकारी दी और केवाईसी कराने के  लाभ गिनाए।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी विद्युत उपकेंद्रों पर 01 फ़रवरी से विद्युत उपभोक्ता पहचान अभियान प्रातः 08 बजे से शाम 08 तक चलाया जा रहा है। इस दौरान उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान के प्रयास भी किए जा रहे हैं। नए उपभोक्ता भी बनाए जा रहे हैं। ख़ासतौर से ऐसे लोगों को चिन्हितकर उपभोक्ता बनाया जा रहा है, जो चोरी छिपे विद्युत का उपयोग तो कर रहे हैं लेकिन उपभोक्ता नहीं है।

ऊर्जा मंत्री ए0के0 शर्मा ने कहा कि उपभोक्ता अपना सही संपर्क नम्बर, सही जानकरी व ईमेल आईडी देकर विद्युत व्यवस्था को और आसान व बेहतर बनाने में सहयोग करें। इस व्यवस्था से उपभोक्ताओं को सही समय पर बिल, विद्युत विच्छेदन, ट्रिपिंग, अभियानों व कैंपों की जानकारी मिलेंगी और शिकायतों के निस्तारण में भी आसानी होगी। उपभोक्ता विभाग की वेबसाइट पर जाकर स्वयं अपनी जानकारी अपडेट कर सकते है। इसके लिए टोल फ्री नं0-1912 पर भी संपर्क कर सकते है।

ए0के0 शर्मा ने अधिकारियो को निर्देश दिए कि केवाईसी अभियान के दौरान अधिक से अधिक उपभोक्ताओं से संपर्क कर उनकी जानकारी अपडेट करें। बिजली चोरी की रोकथाम के लिए अपने अपने क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाये। उपभोक्ताओं को सही बिल देकर, बिल का समय से भुगतान करायें, बकायेदारों से सख्ती कर बकाया वसूली की भी कार्यवाही करें।

उन्होंने इस काल खंड में डेली लॉग बुक, कंट्रोल पैनल तथा केवाईसी रजिस्टर का भी निरीक्षण किया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
हर व्यक्ति को प्रत्येक दिन योग का अभ्यास करना चाहिए - दिनेश सिंह कुशवाहा
चित्र
अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ एंटी भू माफिया, गैंगस्टर आदि धाराओं में कठोरतम कार्यवाही के निर्देश
चित्र
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविध्यालय का डायट कानपुर देहात और डायट कानपुर नगर के साथ हुआ MoU
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
सभी मतदेय स्थलों में छाया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाओं हेतु रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए - जिलाधिकारी
चित्र