- समस्त क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था को अत्याधिक सुदृढ़ बनाये जाने, शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित किये जाने एवं मार्ग प्रकाश की सुचारू व्यवस्था किये जाने के दिये निर्देश
- जोन-1 में पानी की लाइन में लीकेज के लिए उत्तरदायी अवर अभियंता जलकल का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश
- जोन-2 में सीवर लाइन के चोक होने तथा ओवरफ्लो के दृष्टिगत राजेश पीएसएस जलकल जोन-2 का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश
लखनऊ, शनिवार 04मार्च 2023 (सूवि) फाल्गुन मास शुक्ल द्वादशी, बसंत ऋतु २०७९ राक्षस नाम संवत्सर। उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री एवं जनपद लखनऊ के प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने आज नगर निगम लखनऊ के विभिन्न वार्ड/क्षेत्रों यथा-रानी लक्ष्मी बाई वार्ड के अन्तर्गत कैसरबाग चौराहा, खटिकाना, कैसरबाग सब्जी मण्डी, जे०सी० बोस वार्ड के अन्तर्गत घसियारी मण्डी, नया गांव, ऐशबाग वार्ड के अन्तर्गत पीली कालोनी क्षेत्र का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के काल खंड में समस्त क्षेत्रों में तत्काल सफाई कराते हुए सफाई व्यवस्था को अत्याधिक सुदृढ़ बनाये जाने, शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित किये जाने एवं मार्ग प्रकाश की सुचारू व्यवस्था किय जाने हेतु निर्देशित किया।
जोन-1 के अन्तर्गत रानी लक्ष्मी बाई वार्ड में भ्रमण के दौरान कैसरबाग चौराहे के चारों तरफ धूल-मिट्टी, कूड़ा कचरा एकत्रित पाया गया जिसे हटाने के लिए सफाई कर्मचारी कार्य कर रहे थे। कैसरबाग सब्जी मण्डी के निकट खटिकाना कालोनी में नालियों में सिल्ट एवं कूड़ा एकत्रित था जिस कारण नालियों का पानी अवरुद्ध हो रहा था। इसके अतिरिक्त कसरबाग चौराहे के पास अमन बिजनेस सेन्टर के सामने पानी की लाइन में लीकेज पाया गया।जोन-1 के अन्तर्गत जे०सी० बोस वार्ड में नया गांव एवं घसियारी मण्डी क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नालियों में सिल्ट तथा आस-पास कूड़ा एकत्रित पाया गया क्षेत्रीय जनता द्वारा अवगत कराया गया कि वहां पर नियमित रूप से सफाई का कार्य नहीं किया जाता। सफाई कर्मचारियों को बुलाने पर सप्ताह में एक या दो बार आकर सफाई का कार्य सम्पादित किया जाता है। इस सम्बन्ध में मा० मंत्री जी द्वारा तत्काल उपरोक्त क्षेत्र की साफ-सफाई में सुधार करने के साथ-साथ उत्तरदायी सुपरवाइजर तथा सफाई एवं खाद्य निरीक्षक का एक-एक दिन का वेतन काटने हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया।
श्री खन्ना ने भ्रमण के दौरान जोन-2 के अन्तर्गत ऐशबाग वार्ड के पीली कालोनी क्षेत्र में पार्क के आस-पास स्थित नालियों में पानी रुका हुआ पाया। क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा उन्हें अवगत कराया गया कि यहां पर प्रायः जलभराव बना रहता है। इस सम्बन्ध में क्षेत्रीय जोनल सेनेटरी अधिकारी, जोन-2 श्री आशीष श्रीवास्तव द्वारा अवगत कराया गया कि यहां की सभी नालियां सीवर लाइन से जुड़ी हैं। सीवर लाइन के चोक होने पर ओवरफ्लो की स्थिति उत्पन्न होती है जिसके दृष्टिगत प्रभारी मंत्री ने श्री राजेश कपूर, पी०एस०एस० (जलकल, जोन-2) का एक दिन का वेतन काटने हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया।
पीली कालोनी के पास एल०डी०ए० कालोनी निवासी एक महिला ने मंत्री जी से नाली जाम होने के सम्बन्ध में शिकायत की जिसको क्षेत्रीय सुपरवाइजर द्वारा अवगत कराया गया कि इस नाली का पानी सामने नाले में गिरता है जो रोड के नीचे-नीचे दूसरी तरफ निकलता है। उस नाले की लम्बाई लगभग 50 मीटर है जो बीच में कभी-कभी बन्द हो जाता है जिस कारण जलभराव की स्थिति उत्पन्न होती हैं। पीली कालोनी में ही दो स्थानों पर सड़क पर पेयजल पाइप लाइन टूटी हुई पायी गयी जिससे पानी निकलकर सड़क पर बह रहा था। मंत्री जी द्वारा तत्काल टूटी पाइप लाइन की मरम्मत एवं क्षेत्रीय नागरिकों की समस्या का समाधान कराने हेतु नगर आयुक्त को निर्देशित किया गया।प्रभारी मंत्री ने इसके अतिरिक्त नगर आयुक्त द्वारा पूर्व पार्षद व स्थानीय गणमान्य निवासियों के साथ एल०डी०ए० स्थित पार्क तथा प्रकाशपुरम स्थित कूड़ाघर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त द्वारा उक्त पार्क की रंगाई-पुताई तथा कूड़ेघर की मरम्मत, क्षतिग्रस्त टीन को बदलने तथा आस-पास की टूटी नालियों की मरम्मत की कार्यवाही तत्काल किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।निरीक्षण के समय नगर आयुक्त, अपर नगर आयुक्त ए०पी०. नगर स्वास्थ्य अधिकारी, मुख्य अभियन्ता सिविल, अधिशासी अभियन्ता नगर निगम, अधिशासी अभियन्ता जलकल के साथ-साथ स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के संयोजक श्री सुनील कुमार मिश्रा एवं क्षेत्रीय पार्षद भी उपस्थित थे।
addComments
एक टिप्पणी भेजें