चौक में संपन्न हुआ भजन संध्या का भव्य आयोजन

कानपुर, सोमवार 06मार्च 2023 (सूवि) फाल्गुन मास शुक्ल पक्ष चतुर्दशी, बसंत ऋतु २०७९ राक्षस नाम संवत्सर। आज गौड़ ब्राह्मण युवा मण्डल द्वारा बाबा खाटू श्याम की द्वितीय भजन संध्या का भव्य आयोजन चौक चावल मण्डी स्थित महेश्वरी धर्मशाला में किया गया।

भजन संध्या मे सोनू तथा शिवांगी द्वारा भव्य श्रीराधा कृष्ण तथा बांके बिहारी की झांकी ने भक्तों को भाव विभोर किया तो वहीं फूलों की होली में सभी भक्तों को झूमने पर विवश कर दिया।

लोकप्रिय गायक विशाल कौशिक, विष्णु मिश्रा तथा काजल अवस्थी ने अपने सुमधुर भजनों से श्याम प्रेमियों को भक्ति भाव से सराबोर कर झुमा दिया।

कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से संस्था के संरक्षक पं. आनन्द गौड़, पं. कृष्ण कुमाय शर्मा, सुशील, देवराज, अध्यक्ष श्रीष गौड़, महामंत्री पवन गौड़, मंत्री आशीष गौड़, अखण्ड ब्राह्मण मंच के संस्थापक विनय अवस्थी अलावा यश शर्मा, भरत मिश्रा, शाश्वत, शुभम् गौड़, प्रद्युम्न, पावन, अंकित, अमित, गिरधारी गौड़, महेश गौड़ आदि शामिल रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
हर व्यक्ति को प्रत्येक दिन योग का अभ्यास करना चाहिए - दिनेश सिंह कुशवाहा
चित्र
अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ एंटी भू माफिया, गैंगस्टर आदि धाराओं में कठोरतम कार्यवाही के निर्देश
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविध्यालय का डायट कानपुर देहात और डायट कानपुर नगर के साथ हुआ MoU
चित्र
सभी मतदेय स्थलों में छाया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाओं हेतु रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए - जिलाधिकारी
चित्र