निरीक्षण कर उक्त मतदान केन्द्रो में पायी गयी कमियों को चिन्ह्ति कर संबंधित अधिकारियों को अवगत करायें

कानपुर नगर। गुरुवार 20अप्रैल 2023 (सूवि) बैशाख मास कृष्ण पक्ष अमावस्या, बसंत ऋतु २०८० नल नाम संवत्सर। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी0 की उपस्थिति में आज विकास भवन सभागार में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को पारदर्शी, निष्पक्ष, सकुशल संपादित कराने हेतु निर्वाचन प्रक्रिया में लगे सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं जोनल मजिस्ट्रेट का ई0वी0एम0 प्रशिक्षण कार्यक्रम दो पालियों में संपन्न हुआ। 

प्रथम पाली में 21 जोनल मजिस्ट्रेट एवं 81 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं द्विवतीय पाली में 12 जोनल एवं 81 सेक्टर मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के काल खंड में जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निम्नलिखित निर्देश दियेः-

 समस्त जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट सकुशल प्रशिक्षण प्राप्त कर निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशो का अक्षरशाः अनुपालन करना सुनिश्चित करें।

 समस्त जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा अपने-अपने नामित मतदान केन्द्रो एवं पोलिंग बूथों का कल दिनांक 21 अप्रैल, 2023 को निरीक्षण करते हुये उनमें मूलभूति सुविधाओं जैसे- शौचालय, बिजली, पानी आदि की व्यवस्थाएं सुुनिश्चित करायेगें तथा किसी प्रकार की कमी प्राप्त होने पर सूची बनाकर संबंधित क्षेत्र के अपर नगर मजिस्ट्रेट/जोनल अधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे । इसके साथ-साथ दिनांक 23 अप्रैल, 2023 को डी-ब्रीफिंग बूथों में प्राप्त कमियों एवं मूलभूत सुविधाओं की स्थिति के संबंध में सूचना उपलब्ध करायेगें।

 समस्त जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट उपलब्ध कराये गये रूट चार्ट के अनुसार निरीक्षण कर एक मतदान केन्द्र से दूसरे मतदान केन्द्र की दूसरी एवं एक मतदान केन्द्र से दूसरे मतदान केन्द्र तक पहुॅचने में लगने वाले समय का आकलन करना अवश्य सुनिश्चित करेंगें। ताकि मतदान के दिन रिस्पांस टाईम कम से कम रहे।

 समस्त अपर नगर मजिस्ट्रेट/अधिशासी अधिकारी भी संबंधित जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट से समन्वय स्थापित कर अपने क्षेत्रांगत स्थित मतदान केन्द्रो की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर उक्त मतदान केन्द्रो में पायी गयी कमियों को चिन्ह्ति कर संबंधित अधिकारियों को अवगत करायेंगें एव समयबद्व रूप में उसे ठीक करायेगें। 

प्रशिक्षण के समय मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), जिला पंचायत राज अधिकारी के साथ-साथ अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किये बाबा विश्वनाथ के दर्शन सभी के कल्याण के लिए की पूजा-अर्चना
चित्र
मुकुल सिंघल बने उत्तर प्रदेश राज्य सहकारी समिति निर्वाचन आयोग के नए चेयरमैन
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
भ्रष्ट पुलिस कर्मियों पर और प्रभावी कार्यवाही करें, भष्टाचार में लिप्त पाये जाने पर उन्हें बर्खास्त किया जाये - मुख्यमंत्री
चित्र
चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए प्रेक्षकगणों ने राजनैतिक दलों के साथ बैठक कर दिए दिशा-निर्देश
चित्र