स्वनिधि महोत्सव में स्वीकृत ऋ़णोें का वितरण बैको के माध्यम से

कानपुर, सोमवार 29मई 2023 (सूवि) ज्येष्ठ मास शुक्ल पक्ष नवमी, ग्रीष्म ऋतु २०८० नल नाम संवत्सर।  जिलाधिकारी विशाख जी0 द्वारा आज दिनॉंक 29.05.2023 को कलेक्ट्रेट स्थिति सभागार में दिनॉक 01 जून 2023 को आयोजित होने वाले ‘‘स्वानिधि महोत्सव‘‘ की समीक्षा बैठक बैको एवं विभिन्न विभागो के अधिकारियों के साथ की गयी।

-परियोजना अधिकारी डूडा द्वारा अवगत कराया गया कि स्वानिधि महोत्सव दिनॉंक 01 जून 2023 को प्रर्मिला सभागार (नगर निगम कानपुर ) में प्रातः 10 बजे शुभारम्भ होगा। 

-स्वनिधि महोत्सव में स्वनिधि योजनार्न्तग स्वीकृत प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय ऋ़णोें का वितरण बैको के माध्यम से महोत्सव में किया जायेगा तथा प्रथम ऋण पा चुके 71,890 वेण्डरो मे से 34,780 वेडरो को डिजिटली ऐक्टिव कराया गया है। तथा शेष 37,110 वेण्डरो को डिजिटली ऐक्टिव कराये जाने हेतु वेण्डरो को प्रशिक्षण दिया जायेगा। 

-जिन वेण्डरो द्वारा डिजिटली लेनदेन एवं अधिकतम कैश बैक प्राप्त करने वाले 10-10 वेण्डरो को सम्मानित/प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा।

-वेण्डरो के उत्पादो हेतु प्रदर्शिनी सह विक्री आयोजन किया जायेगा, स्ट्र्ीट फ्रूड के स्टाल लगायें जायेंगें एवं पी0 एम0 स्वानिधि एवं उनके लाभ पर नुक्कड नाटिका का आयोजन किया जायेंगा

-स्वानिधि योजना से सम्बन्धित लघु फिल्म वेण्डरों को दिखाया जायेगा।

-वेण्डर एवं उनके परिवारो के हेल्थ-चेकअप हेतु कैम्प का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा लगाया जायेंगा। 

-स्वानिधि से समृद्वि योजना के अन्तर्गत वेण्डरो को 8 योजनाओं से लिंकेज हेतु विभागो के स्टाल लगाये जायेेंगें। वेण्डरो के डिजिटली ऐक्टिव एवं इनऐक्टिव वेण्डरो को नगर निकाय ई-डारेक्टरी 01 जून से तैयार की जायेंगीं । 

जिलाधिकारी महोदय द्वारा बैठक में उपस्थिति समस्त बैंको तथा एल0डी0एम0 को निम्न निर्देश दिए गए:- 

  • सभी बैंक प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय ऋण का वितरण महोत्सव में करे तथा बैको द्वारा वापस किये गये 6018, द्वितीय ऋण के आवेदन की पुनःपरीक्षण कर ज्यादा से ज्यादा ऋणों का वितरण कराकर वेण्डरो को लभान्वित किया जाये तथा सभी बैंक 25.25 क्यू0आर0 का वितरण महोत्सव के दिन करायें। परियोजना अधिकारी, डूडा को निदेशित किया गया कि सभी बैंक को ऋण वितरण हेतु लक्ष्य दिया जायें तथा उसकी स्वीकृति महोत्सव के बाद किया जायें।
  • पी0एम0 स्वनिधि के तहत लम्बित आवेदन की समीक्षा के दौरान यह पाया गया है कि कोटेक महिन्द्रा बैंक के स्तर पर सबसे ज्यादा आवेदन लम्बित है। यह स्थिति विगत कई महीनो से विधमान है एवं कोटेक महिन्द्रा को इस संबंध में बार.बार निर्देशित करने पर भी आवेदन के निस्तारण में न कोई रूचि दिखाई जा रही है और न ही वह बैठक में उपस्थित हो रहे है। कोटेक महिन्द्रा बैंक द्वारा बार-बार निद्रेशित करने के बावजूद भी सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न किया जा रहा है, जिसके दृष्टिगत जिलाधिकारी ने परियोजना निदेशक डूडा को कोटेक महिन्द्रा बैंक के शाखा प्रभारी के विरूद्ध सरकारी कार्याे में बाधा उत्पन्न बाधा उत्पन्न किये जाने के दृष्टिगत विरूद्ध प्रथम सूचना दर्ज करने के साथ.साथ इनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु प्रमुख सचिव, नगर विकास, प्रमुख सचिव, संस्थागत एवं वित्त एवं एस0एल0बी0सी0 को प्रस्ताव प्रेषित करने के निर्देश दिये गये ।
  • समस्त बैको को निदेर्शित किया गया है कि महोत्सव के दिन अवश्य कैम्प लगायें तथा महोत्सव के दिन ऋण वितरण करने वाले लाभार्थियों को डिजिटली ऐक्टिव किये जाने हेतु 1-1 रूपये के ट्रांजेक्शन कराये गये तथा डिजिटली ऐक्टिव ज्यादा से ज्यादा हो सकें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सभी बैंको जोनल/क्षे़त्रीय अधिकारी/ मुख्य प्रबन्धक, एल0डी0एम0 जिला उद्योग विभाग के सहायक आयुक्त, जिलापूर्ति अधिकारी जिला प्रोवेशन अधिकारी फोन पें, पे0टी0एम0 में क्षेत्रीय प्रबन्धक समाज कल्याण के अधिकारी के प्रतिनिधि, सी0एम0एम0, सामुदयिक आयोजक आदि उपस्थिति थें।

टिप्पणियाँ