विद्युत उपकरणों में उतर रहे करंट की शिकायत का तत्काल संज्ञान लिया जाय

  1. ऊर्जा मंत्री ने बरसात में बिजली के पोल, ट्रांसफार्मर, झूलते तारों और बिजली के बक्सों से लोगों को दूर रहने की अपील की
  2. बारिश में इन पर करंट उतरने का रहता है खतरा, लोग इनको छूने से बचें
  3. करंट उतरने के कारणों की जांच कर समाधान किया जाय - ए0के0 शर्मा

लखनऊ, सोमवार 10जुलाई 2023 (सूवि) शुद्ध श्रावण मास कृष्ण पक्ष अष्टमी, वर्षा ऋतु २०८० नल नाम संवत्सर। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए0के0 शर्मा ने नागरिकों से अपील की है कि बरसात के समय बिजली के पोल, ट्रांसफार्मर और इसकी सुरक्षा के लिए लगी ग्रील, झूलते तारों और बिजली के बाक्सों से उचित दूरी बनाकर रहें। इनके आस-पास जलभराव होने पर वहां जाने से बचें तथा बेजुबान जानवरों को भी इनसे दूर रखने का प्रयास करें।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि बरसात में इन पर विद्युत करंट उतरने का खतरा बना रहता है, जिससे अन्जाने में जन-धन की हानि हो जाती है।

मंत्री ए0के0 शर्मा ने अधिकारियों को भी निर्देश दिये हैं कि विद्युत उपकरणों में उतर रहे करंट की सूचना का तत्काल संज्ञान लिया जाय और करंट उतरने के कारणों की विधिवत जांच कर इसका समाधान भी किया जाय। उन्होंने कहा कि इसके स्थायी समाधान निकालने के भी प्रयास किये जाएं, जिससे कि लोगों को ऐसी दुर्घटनाओं से हो रहे नुकसान से बचाया जा सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि लोगों को इस सम्बंध में अधिक से अधिक जागरूक किया जाय।

उन्होंने कहा है कि बरसात के समय लोग बिजली के तारों एवं खम्भों को छूते हुए पेड़ों से भी दूरी बनाकर रहें, इस पर भी करंट उतरने की संभावना बनी रहती है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
हर व्यक्ति को प्रत्येक दिन योग का अभ्यास करना चाहिए - दिनेश सिंह कुशवाहा
चित्र
अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ एंटी भू माफिया, गैंगस्टर आदि धाराओं में कठोरतम कार्यवाही के निर्देश
चित्र
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविध्यालय का डायट कानपुर देहात और डायट कानपुर नगर के साथ हुआ MoU
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
सभी मतदेय स्थलों में छाया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाओं हेतु रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए - जिलाधिकारी
चित्र