परिवहन मंत्री ने श्रावण मास में कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत प्रवर्तन एवं यातायात प्रबंधन को व्यवस्थित करने के दिये निर्देश

  1. परिवहन मंत्री के निर्देश पर परिवहन आयुक्त ने उत्तराखण्ड के परिवहन आयुक्त के साथ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
  2. कांवड़ यात्रा के दौरान चालकों द्वारा मादक पदार्थों के सेवन के सम्बंध में प्रवर्तन दल विशेष निगरानी करेगा-परिवहन आयुक्त
  3. यात्रियों के साथ चालक एवं परिचालक करें अच्छा व्यवहार-एम.डी. परिवहन निग

लखनऊ, मंगलवार 04जुलाई 2023 (सूवि) शुद्ध श्रावण मास कृष्ण पक्ष प्रतिपदा, वर्षा ऋतु २०८० नल नाम संवत्सर। उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने श्रावण मास में कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े, इसके लिए बसों के संचालन में वृद्धि के साथ बसों एवं बस स्टेशनों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। 

उन्होंने कहा कि श्रावण मास में कावड़ियों का हुजूम बस अड्डों पर उमड़ता है, इसके दृष्टिगत बसों की पर्याप्त व्यवस्था करने और पड़ोसी राज्यों खासतौर से उत्तराखण्ड के परिवहन विभाग के अधिकारियों से सम्पर्क में रहने के निर्देश दिये।

परिवहन मंत्री के निर्देशों के क्रम में परिवहन आयुक्त चन्द्रभूषण सिंह ने परिवहन आयुक्त उत्तराखण्ड के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर कांवड़ यात्रा के लिए आवश्यक प्रबंध एवं प्रवर्तन कार्रवाई किये जाने पर विचार-विमर्श किया। इसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों एवं उत्तराखण्ड की ओर जाने वाली परिवहन निगम की बसों की संख्या में वृद्धि किये जाने की व्यवस्था करने पर चर्चा की गयी। इसके अतिरिक्त उत्तराखण्ड के निकटवर्ती जनपदों से जाने वाली बसों के फेरे में वृद्धि करने के साथ ही कांवड़ यात्रा से वापसी के समय कांवड़ियों को समस्या न हो, इसके लिए पर्याप्त संख्या में बसों की व्यवस्था करने पर बल दिया गया।

यूपी और उत्तराखण्ड के परिवहन आयुक्तों की वीडियो कॉन्फ्रेंस में हुए निर्णय के रूप में एम.डी. परिवहन निगम मासूम अली सरवर ने निर्देश दिये कि चालकों द्वारा किसी भी दशा में मादक पदार्थों का सेवन करते हुए बसों का संचालन न किया जाय। साथ ही उन्होंने परिवहन निगम की बसों में यात्रियों के साथ उचित व्यवहार करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि परिवहन निगम की बसों में यात्रियों के साथ व्यवहार उसी प्रकार करना चाहिए जैसा व्यवहार हम अपने घर आये अतिथि का करते हैं। उन्होंने कहा कि चालकों एवं परिचालकों के परिवार का भरण-पोषण इन्हीं यात्रियों द्वारा व्यय किये गये पैसों पर होता है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किये बाबा विश्वनाथ के दर्शन सभी के कल्याण के लिए की पूजा-अर्चना
चित्र
मुकुल सिंघल बने उत्तर प्रदेश राज्य सहकारी समिति निर्वाचन आयोग के नए चेयरमैन
चित्र
चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए प्रेक्षकगणों ने राजनैतिक दलों के साथ बैठक कर दिए दिशा-निर्देश
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
भ्रष्ट पुलिस कर्मियों पर और प्रभावी कार्यवाही करें, भष्टाचार में लिप्त पाये जाने पर उन्हें बर्खास्त किया जाये - मुख्यमंत्री
चित्र