कृषि उत्पादन में वृद्धि हेतु किसानों के हितार्थ कुल 10249.79 लाख रूपये की वित्तीय स्वीकृति जारी

लखनऊ। मंगलवार 22अगस्त 2023 (सूवि) श्रावण मास शुक्ल पक्ष षष्ठी, वर्षा ऋतु २०८० नल नाम संवत्सर। प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के लिए 1419.00 लाख रूपये, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना रफ्तार के लिए 39.00 लाख रुपये वित्तीय स्वीकृति जारी। 

इस क्रम में जिला राज्य कृषि योजना के लिए 5396.00 लाख रूपये इण्टीग्रेटेड सीरियल डेवलेपमेन्ट प्रोग्राम (आई०सी०डी०पी० राइस) के लिए 124.25 लाख रुपये, नेशनल मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन एण्ड टेक्नालॉजी/सब मिशन आन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन एण्ड टेक्नालॉजी के लिए 1219.53 लाख रूपये नेशनल मिशन आन सस्टेनेबल एग्रीकल्चर के रेनफेड एरिया डेवलेपमेन्ट कार्यक्रम के लिए 403.11 लाख रूपये, नेशनल फूड सिक्योरिटी मिशन/फूड एण्ड न्यूट्रिशन सिक्योरिटी (कृषोन्नति योजना) के लिए 1648.90 लाख रूपये की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
हर व्यक्ति को प्रत्येक दिन योग का अभ्यास करना चाहिए - दिनेश सिंह कुशवाहा
चित्र
अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ एंटी भू माफिया, गैंगस्टर आदि धाराओं में कठोरतम कार्यवाही के निर्देश
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविध्यालय का डायट कानपुर देहात और डायट कानपुर नगर के साथ हुआ MoU
चित्र
सभी मतदेय स्थलों में छाया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाओं हेतु रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए - जिलाधिकारी
चित्र