इंट्रीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर (आई०सी०सी०सी०) के माध्यम से की जाएगी बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र से चलने वाले वाहनों की निगरानी

कानपुर नगर। गुरुवार 03अगस्त 2023 (सूवि) अधिक श्रावण मास कृष्ण पक्ष द्वितीया, वर्षा ऋतु २०८० नल नाम संवत्सर। जिलाधिकारी विशाख जी0 द्वारा आज नगर निगम स्थित इंट्रीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर (आई०सी०सी०सी०) का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के काल खंड में नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जी०एन०, अपर नगर आयुक्त जगदीश सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त श्रीमती शिवा सिंह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

इंट्रीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर (आई०सी०सी०सी०) के माध्यम से की जाएगी बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र से चलने वाले वाहनों की निगरानी।

परिवहन विभाग देगा डेटाबेस एवं आई०सी०सी०सी० के माध्यम से यातायात पुलिस रखेगी निगरानी।

निरीक्षण के समय इंट्रीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निम्न निर्देश दिए:- 

◆ सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जिन वाहनों का प्रदूषण प्रमाण पत्र नही बने है, उन वाहनों का डाटा ऑनलाइन डाटाबेस से आगामी दो दिवसों के अन्दर इंट्रीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर को उपलब्ध करा दिया जाए। इसमें सर्वप्रथम भारी वाहनों, कान्ट्रैक्ट कैरीजेज, कामर्शियल वाहनों एवं चार पहिया वाहनों का डाटा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे। 

◆ डाटा प्राप्त होने के उपरान्त इंट्रीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर (आई०सी०सी०सी०) में तैनात यातायात पुलिस की टीम द्वारा मॉनीटरिंग सुनिश्चित की जाए कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों की जांच के समय प्रदूषण प्रमाण पत्र की जांच भी सुनिश्चित की जाए तथा प्रदूषण प्रमाणपत्र न होने की दशा में सुसंगत नियमों के अंतर्गत कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। आई0सी0सी0सी0 के माध्यम से वाहनों के ऊपर की जा रही निगरानी में बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र के संचालित वाहनों को भी चिन्हित करने की कार्यवाही की जाएगी।

◆ परिवहन विभाग को निर्देशित किया गया कि प्रदूषण विभाग, क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट एवं परिवहन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा जनपद में स्थापित प्रदूषण प्रमाणपत्र निर्गत करने वाले केंद्रों की जांच सुनिश्चित की जाए। 

◆ प्रदूषण अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत करने वाले केन्द्रो की जांच में केन्द्र द्वारा प्रत्येक माह कितने प्रमाण पत्रो तथा किन-किन वाहनों को प्रमाण पत्र निर्गत किए जा रहे है, इसके विवरण की भी अवश्य जांच सुनिश्चित की जाए।

टिप्पणियाँ
Popular posts
हर व्यक्ति को प्रत्येक दिन योग का अभ्यास करना चाहिए - दिनेश सिंह कुशवाहा
चित्र
अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ एंटी भू माफिया, गैंगस्टर आदि धाराओं में कठोरतम कार्यवाही के निर्देश
चित्र
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविध्यालय का डायट कानपुर देहात और डायट कानपुर नगर के साथ हुआ MoU
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
सभी मतदेय स्थलों में छाया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाओं हेतु रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए - जिलाधिकारी
चित्र