शिक्षक के साथ अभद्रता करने वाले की हो तत्काल गिरफ्तारी

कानपुर। बुधवार 20सितम्बर 2023 (सूत्र) भाद्रपद मास शुक्ल पक्ष पंचमी, शरद ऋतु २०८० नल नाम संवत्सर। साउथ सिटी पब्लिक स्कूल वसंत विहार के शिक्षक आकाश को अजय अग्निहोत्री नाम के व्यक्ति द्वारा विद्यालय प्रधानाचार्य श्रीमती कविता पांडे के कक्ष में गालियां देते हुए पीटा गया।

उक्त घटना को जानकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एवं राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के शिक्षक नेता शैलेन्द्र द्विवेदी, राहुल कुमार मिश्रा के नेतृत्व में नौ सदस्यों का एक प्रतिनिधि मंडल,  विद्यालय में प्रधानाचार्य कविता पांडे व समस्त शिक्षक परिवार से मिले।

वहां पहुंचकर प्रदेश संयोजक शैलेन्द्र द्विवेदी ने स्थानीय पुलिस अधिकारियों से तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।

शिक्षक नेता शैलेन्द्र द्विवेदी ने चेतावनी दी है कि यदि शिक्षक के साथ उक्त अपराधिक घटना करने वालो को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर जेल नहीं भेजा गया तो शुक्रवार 22 सितंबर को कानपुर महानगर के समस्त प्रकार के शिक्षण संस्थाओं में शिक्षक काली पट्टी बांध कर काम करेंगे।

अजय अग्निहोत्री अपने समस्त परिवार एवम साथियों के साथ फरार है और वह शिक्षक के ऊपर समझौता करने का दबाव बना रहा है।

उक्त जानकारी जिलामहामंत्री राहुल कुमार मिश्रा ने एक प्रेस विज्ञप्ति में देते हुए कहा कि यदि आगे भी गिरफ्तारी नहीं होती है तो आंदोलन और तीव्र कर दिया जाएगा साथ ही शिक्षक और प्रधानाचार्य के सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

प्रतिनिधि मंडल के अन्य सदस्यों में अवधेश कटियार, ओम तिवारी, ज्ञानेंद्र गुप्ता, रोहित कनौजिया,चंद्र दीप यादव, गगनदीप सिंह और विवेक शर्मा आदि उपस्थित रहे। 

टिप्पणियाँ
Popular posts
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किये बाबा विश्वनाथ के दर्शन सभी के कल्याण के लिए की पूजा-अर्चना
चित्र
मुकुल सिंघल बने उत्तर प्रदेश राज्य सहकारी समिति निर्वाचन आयोग के नए चेयरमैन
चित्र
चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए प्रेक्षकगणों ने राजनैतिक दलों के साथ बैठक कर दिए दिशा-निर्देश
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
भ्रष्ट पुलिस कर्मियों पर और प्रभावी कार्यवाही करें, भष्टाचार में लिप्त पाये जाने पर उन्हें बर्खास्त किया जाये - मुख्यमंत्री
चित्र