होम्योपैथिक मे ही चिकनगुनिया का इलाज संभव है- डॉक्टर अतुल मिश्र

कानपुर नगर। सोमवार 20नवम्बर 2023 (सूत्र) कार्तिक मास शुक्ल पक्ष अष्टमी, हेमंत ऋतु २०८० नल नाम संवत्सर। 40 दिन से बीमार चल रहे, राष्ट्रीय परशुराम परिषद के जिला अघ्यक्ष समाज सेवी ओम द्विवेदी के निवास स्थान   पर मिलने वालों का क्रम निरंतर चल रहा है इस कड़ी में आज होम्योपैथिक के वरिष्ठ डाक्टर अतुल मिश्र जी मिलने गये।

द्विवेदी जी चिकनगुनिया वायरस से पीड़ित हैं, और जोड़ों में असहनीय दर्द के करण चलने में असमर्थता हो गई है जोड़ों का मूवमेंट आसानी दर्द के कारण बाधित हो गया है होम्योपैथी डॉक्टर अतुल मिश्रने सिद्धनाथ बाबा सेउनके जल्द स्वस्थ  होने की मंगल कामना  की।  और कहा कि आप जल्दी से जल्दी स्वस्थ हो, डॉ मिश्रा ने कहा चिकनगुनिया जैसी बीमारियों के लिए होम्योपैथिक में दवाइयां बड़ी अचूक हैं कोरोना कल में भी होम्योपैथिक दवाई से लोगों के जान की रक्षा हुई थी इसलिए होम्योपैथिक दवा को हल्के में नहीं लेना चाहिए होम्योपैथिक दवाइयां सस्ती होती हैं और सामान्य रूप से उपलब्ध भी रहती हैं बस थोड़ा सा परहेज की आवश्यकता होती है।

डॉक्टर अतुल मिश्र कानपुर में पांच जगह मरीजों को रोज देखते हैं,बृहस्पतिवार को  केवल उन्नाव और लखनऊ में मरीजों को देखते हैं इस कारण से व्यस्तता अधिक रही जिसके चलते आज समय निकालकर ओम द्विवेदी को देखने आए वह मिलने आए।

इस मौके पर उन्होंने कहा अपने सिद्धांतों को दोहराते हुए कहा कि अच्छी से अच्छी होम्योपैथिक चिकित्सा देना उनकी प्राथमिकता है,चाहे  मरीज गरीब ही क्यों ना हो, गरीब मरीज को बिना पैसे से इलाज कर्ता हूँ। उनका कहना है कि चिकनगुनिया और डेंगू से किसी गरीब मरीज को पैसे की वजह से इलाज के बिना मरने नहीं देगें, गरीब मरीज ठीक हो जाएगा तो वह पैसे से लाख गुना ज्यादा दुआएं देगा। 

टिप्पणियाँ
Popular posts
हर व्यक्ति को प्रत्येक दिन योग का अभ्यास करना चाहिए - दिनेश सिंह कुशवाहा
चित्र
अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ एंटी भू माफिया, गैंगस्टर आदि धाराओं में कठोरतम कार्यवाही के निर्देश
चित्र
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविध्यालय का डायट कानपुर देहात और डायट कानपुर नगर के साथ हुआ MoU
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
सभी मतदेय स्थलों में छाया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाओं हेतु रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए - जिलाधिकारी
चित्र